फिरोजाबाद: पानीपत (हरियाणा) से बिहार जा रही एक प्राइवेट बस फिरोजाबाद में हादसे का शिकार हो गई. नसीरपुर थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra Lucknow express way) पर एक अनियंत्रित ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. हादसे में बस में सवार एक यात्री की मौके पर ही मौत (man died) हो गई, जबकि आठ यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से चार को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
पानीपत से दरभंगा जा रही बस हादसे का शिकार
हादसा (road accident) नसीरपुर थाना क्षेत्र के माइल स्टोन संख्या 48 के पास हुआ है. दरअसल, अमर ट्रेवल्स की बस पानीपत (हरियाणा) से दरभंगा (बिहार) जा रही थी. बस में कुछ तकनीकी खराबी के कारण चालक ने एक्सप्रेस-वे के किनारे पर खड़ी कर दी थी. सवारियों के मुताबिक देर रात्रि करीब दो से तीन बजे के बीच एक अनियंत्रित ट्रॉला (ट्रक) ने बस में टक्कर मार दी, जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई. हादसे में कई यात्रियों को चोटें आई हैं.
ये हुए घायल
हादसे की खबर पर संबंधित थाना पुलिस और यूपीडा की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया, जिनमें से डॉक्टरों ने सदर बाजार दरभंगा बिहार निवासी नरेश को मृत घोषित कर दिया. हादसे में गोविंद पुत्र बनकट सिंह निवासी सुलतानपुर थाना दिबियापुर, नितेश यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी मलेपुर, रितिक रोशन पुत्र उमा शंकर निवासी सहबाद बिहार, श्री चंद्र पुत्र विक्रम निषाद निवासी सुलतानपुर थाना दिबियापुर को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें-दो सड़क हादसों में जीजा-साले समेत तीन की मौत
नसीरपुर के थाना प्रभारी फतेहबहादुर सिंह भदौरिया का कहना है कि दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी. सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है. ट्रॉला चालक के खिलाफ FIR दर्ज की गयी है. चालक फरार है. ट्रॉला को कब्जे में ले लिया गया है.