फिरोजाबाद: भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज रविवार को फिरोजाबाद (Sakshi Maharaj in firozabad) पहुंचे. यहां उन्होंने एक धार्मिक आयोजन में भाग लिया. इसके बाद वह मीडिया से रूबरू हुए. कहा कि राहुल गांधी और उनके परिवार ने देश को तोड़ने का काम किया है. उन्होंने देश के तीन टुकड़े किए है, इसलिए उनकी भारत जोड़ो यात्रा हास्यास्पद है. उन्हें ईराक और ईरान में यात्रा निकालनी चाहिए.
मेदांता अस्पताल में भर्ती मुलायम सिंह यादव के बारे में पूछे जाने पर साक्षी महाराज ने कहा कि मुलायम सिंह यादव एक जमीनी नेता है. हम चाहते है कि वह पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने परिवार और प्रदेश का नेतृत्व करें. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बारे में सवाल पूछे जाने और उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही यह यात्रा काफी हास्यास्पद है. जिन लोगों ने देश तोड़ा है, वह जोड़ने की बात कर रहे है.
उन्होंने कहा कि यह नया भारत है, जिसका प्रारम्भ पीएम मोदी ने किया है. इसमें राहुल गांधी दिवास्वप्न देख रहे है. वह ईराक और ईरान में अपनी यात्रा निकालें, तो ज्यादा अच्छा रहेगा. ज्ञानव्यापी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है और कोर्ट का जो निर्णय आएगा, उसे मानेंगे.
यह भी पढ़ें: AIMIM नेता के सवाल पर बोले साक्षी महाराज, ओवैसी भी कोई आदमी है क्या ?