फिरोजाबाद: जनपद में स्थापित ग्लास फैक्ट्री के एक गोदाम में गुरुवार की देर रात भीषण आग लग गई. आग से लाखों रुपयों के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. शार्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है. दमकल की पांच गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. गोदाम से उठी लपटें देखकर काफी देर तक इलाके में दहशत का माहौल रहा.
जानकारी के अनुसार दक्षिण थाना क्षेत्र में नगला भाऊ इंडस्ट्रियल एरिया में एनएन ग्लास कारखाने के गोदाम में गुरुवार की रात अचानक आग लग गई. गोदाम में कई लाख रुपये के कांच का सामान जलकर राख हो गया. कारखाना मालिक ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को आग लगने की जानकारी दी.
इंडस्ट्रियल एरिया में आग की सूचना पर पूरे जनपद से दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. घटना को लेकर पुलिस और कारखाना मालिक ने बताया कि गोदाम को आग से कितना नुकसान हुआ है यह साफ नहीं हो सका है. आग की ऊंची लपटों से काफी देर तक इलाके में हड़कंप मचा रहा.
बड़ा हादसा होने से बचा: जिस इलाके में आग लगने की यह घटना हुई है वहां बड़ी तादाद में कारखाने हैं. खास बात ये है कि यह सभी कारखाने नेचुरल गैस से संचालित होते हैं. इसलिए आग लगने के बाद आसपास के कारखानेदारों में हड़कंप मचा रहा. हालांकि, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई.
इसे भी पढ़े-जूता फैक्ट्री में रखा लाखों का माल खाक, खेत में फसल जलकर नष्ट
एसपी सिटी बोले- घटना की जांच की जा रही: घटनास्थल पर पहुंचे एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि एनएन ग्लास कारखाने में आग लगने की जानकारी मिलने पर पूरे जनपद से दमकल की पांच गाड़ियां आग बुझाने में लगाई गई हैं. आग पर काबू पाने के बाद ही नुकसान का आंकलन कराया जायेगा. सेंसेटिव एरिया होने के कारण आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप