ETV Bharat / state

फिरोजाबाद : फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, हत्या का मामला दर्ज - पांच के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा

फिरोजाबाद के नगला सिंघी थाना क्षेत्र में विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है. विवाहिता के परिजनों ने ससुरालवालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

ससुरालवालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज.
ससुरालवालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज.
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 10:11 AM IST

फिरोजाबाद : जिले में नगला सिंघी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. मौके पर विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. इस दौरान ससुराल वाले गायब थे. इस मामले में विवाहिता के परिजनों नें ससुरालवालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हत्या का मामला दर्ज कराया है.

दरअसल यह घटना नगला सिंघी थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी भाऊ के ठार राम प्रसाद की है. गांव में मंगलवार शाम 22 बर्षीय पूनम पत्नी महावीर का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. गांव के लोगों ने घटना की जानकारी पूनम के घर वालों को दी. इस दौरान ससुराल के सभी लोग घर से गायब थे. मायके वालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने घटना के संबंध में मृतका के मायके वालों से जानकारी ली.

परिजनों ने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि पूनम के ससुराल वाले काफी समय से उसे दहेज के लिए परेशान कर रहे थे. उन्हें गांव के ही लोगों से जानकारी मिली है कि पूनम की हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाया गया है. पुलिस का कहना है कि मृतका के परिजनों की शिकायत पर पति समेत पांच के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

फिरोजाबाद : जिले में नगला सिंघी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. मौके पर विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. इस दौरान ससुराल वाले गायब थे. इस मामले में विवाहिता के परिजनों नें ससुरालवालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हत्या का मामला दर्ज कराया है.

दरअसल यह घटना नगला सिंघी थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी भाऊ के ठार राम प्रसाद की है. गांव में मंगलवार शाम 22 बर्षीय पूनम पत्नी महावीर का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. गांव के लोगों ने घटना की जानकारी पूनम के घर वालों को दी. इस दौरान ससुराल के सभी लोग घर से गायब थे. मायके वालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने घटना के संबंध में मृतका के मायके वालों से जानकारी ली.

परिजनों ने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि पूनम के ससुराल वाले काफी समय से उसे दहेज के लिए परेशान कर रहे थे. उन्हें गांव के ही लोगों से जानकारी मिली है कि पूनम की हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाया गया है. पुलिस का कहना है कि मृतका के परिजनों की शिकायत पर पति समेत पांच के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.