फिरोजाबाद: फिरोजाबाद अधिवक्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी धर्म सागर को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी के परिवार की महिलाओं ने एनकांउटर के डर से थाने का घेराव किया. उन्होंने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को निर्दोष बताया. थाना दक्षिण क्षेत्र के लालऊ निवासी अधिवक्ता शिवशंकर दुबे (45) की 19 सोमवार की सुबह मार्निंग वॉक के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
बार के पूर्व कोषाध्यक्ष अधिवक्ता शिवशंकर दुबे की हत्या (Advocate Shiv Shankar Dubey Murder in Firozabad) के बाद से ही वकील आक्रोशित है और वह पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को नौकरी व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है. फिरोजाबाद एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि अधिवक्ता हत्याकांड़ के मुख्य आरोपी धर्मसागर पुत्र अन्तराम निवासी भीम नगर थाना दक्षिण को नगला मोती से गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. इस हत्याकाण्ड के एक आरोपी राज कपूर को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
फिरोजाबाद एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र ने कहा कि आरोपी के कब्जे से आलाकत्ल भी बरामद किया है. पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है. इधर मुख्य आरोपी धर्म सागर की गिरफ्तारी के बाद उसकी परिवार की महिलाएं थाना दक्षिण पहुंच गयी. उन्होंने थाने के अन्दर घुसने का प्रयास किया लेकिन महिला पुलिस टीम ने उन्हें रोक दिया. आरोपी की मां का कहना है कि उसका बेटा व धेवता निर्दोष है. मुख्य आरोपी की मां ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुये आईजी आगरा के नाम एक ज्ञापन थानाध्यक्ष उत्तर को सौंपा है.
ये भी पढ़ें- बस्ती में प्रधान और अधिकारियों ने बनवाया अनोखा शौचालय, एक ही रूम में लगा दी दो सीटें