फ़िरोज़ाबाद: जिले में दो दिन पहले मंदिर के पुजारी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी. घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. एक छोटे बच्चे द्वारा बनाये गए वीडियो के आधार पर पुलिस इस आरोपी तक पहुंच सकी.
आपको बता दें कि 6 दिसंबर को एका के दीक्षित नगर में विजय दीक्षित नामक एक व्यक्ति का कोठरी में शव मिला था. विजय मंदिर का पुजारी था. शरीर पर चोट के निशान की वजह से इस मामले में हत्या का केस दर्ज हुआ था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी, इस दौरान कुछ अहम सुराग उसके हाथ लगे. एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि अभियुक्त तक पहुंचने में एक छोटे बच्चे ने पुलिस की मदद की. उसने वीडियो बनाकर पुलिस को जानकारी दी थी.
एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पकड़े गए अभियुक्त का नाम छोटे ठाकुर उर्फ सुशील तोमर है. जो एका का ही रहने वाला है. एसएसपी ने बताया कि सुशील तोमर और विजय दीक्षित दोनों शराब पीने के आदी थे. घटना वाले दिन दोनों एक साथ शराब पी रहे थे. इस दौरान विजय ने सुशील को गालियां दीं. जिसको लेकर दोनों में विवाद हो गया, जिसके बाद सुशील ने विजय की पिटाई करने के बाद उसे धक्का भी दे दिया. जिससे विजय की मौत हो गयी.
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है. साथ ही यह भी पता किया जा रहा है सुशील की हत्या में और कौन कौन शामिल है.