फिरोजाबाद: जनपद की रामगढ़ थाना पुलिस ने शनिवार को 35 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब को नष्ट करा दिया. यह शराब विभिन्न मुकदमों के दौरान पुलिस द्वारा बरामद की गई थी. न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने नगर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में इस शराब को गड्ढा खोदकर नष्ट किया.
सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश पर जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज मुकदमों के दौरान जो माल बरामद हुआ, उसके निस्तारण का अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के क्रम में न्यायालय के आदेश पर शनिवार को थाना रामगढ़ पुलिस द्वारा लाखों रुपये कीमत की शराब को नष्ट कराया गया है. इन्हें विभिन्न 64 मुकदमों में बरामद किया गया था. जो शराब नष्ट कराई गई है उसकी कीमत 35 लाख के लगभग है.
सीओ सिटी कमलेश कुमार ने आगे बताया कि 7315 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई थी. जबकि 23 सौ लीटर देसी शराब बरामद हुई थी. उन्होंने बताया कि नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार की मौजूदगी में इस शराब को एक गड्ढा खोद कर उसी में नष्ट कराया गया है. आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों रामगढ़ थाना पुलिस ने इस शराब को माफियाओं से बरामद किया था. योजनाबद्ध तरीके से इस शराब को पंजाब और हरियाणा ने लाकर फिरोजाबाद समेत यूपी के विभिन्न जनपदों में बेचा जाता है.
यह भी पढ़ें:Chandauli News: अवैध शराब पर चला बाबा का बुलडोजर, सवा करोड़ की शराब नष्ट