फिरोजाबाद: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के चनौरा गांव में गुरुवार की तड़के 50 वर्षीय एक महिला रजनी का खून से लथपथ शव उसी के घर में एक बरामदे से बरामद हुआ था. कमरे में बिछी चारपाई पर भी खून पड़ा था. महिला की धारदार हथियार से हत्या की गई थी. जबकि महिला का पति फरार था. लिहाजा यह आशंका जताई जा रही थी कि घटना के पीछे पति का हाथ हो सकता है. पुलिस ने महिला के पति श्याम सिंह को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की, तो उसने पत्नी रजनी की हत्या की जाने की बात स्वीकार की.
बहन के घर पैसे और जेवर रखने से नाराज था पति
सीओ सिटी हरिमोहन सिंह ने भी घटनास्थल का दौरा किया था और स्थानीय थाना पुलिस को महिला के मर्डर का खुलासा करने के निर्देश दिये थे. थाना प्रभारी अनूप कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपी श्याम सिंह ने बताया है कि उसकी पत्नी घर के पैसे और जेवर आदि को अपनी बहन के घर रखती थी, जबकि उससे कई बार मना भी किया था. इसी वजह से घर में कलह होती थी, जिसकी वजह से रजनी की हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी श्याम सिंह को जेल भेज दिया है.
अकेले रहते थे पति-पत्नी
आरोपी श्याम सिंह अपनी पत्नी रजनी के साथ अकेले ही रहता था. हालांकि इनके पांच बेटियां भी हैं, लेकिन सभी की शादी हो चुकी है. रजनी की बहन भी चनौरा में रहती है, इसलिए रजनी का बहन के घर आना जाना था. यही बात श्याम सिंह को नागवार गुजरती थी. इसी वजह से विवाद होता था.
पढ़ें- कोरोना संक्रमण में बड़ी गिरावट: यूपी में टेस्टिंग का रिकॉर्ड, दो जिलों में कोई केस नहीं