ETV Bharat / state

Ganga Dussehra: गंगा दशहरा पर दो परिवारों की खुशियां नदी और नहर में डूबी, परिजनो में मचा कोहराम

गंगा दशहरा पर फिरोजाबाद में दो बच्चे नदी और नहर में डूबकर लापता हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से गायब बच्चों की पुलिस तलाश कर रही है.

author img

By

Published : May 30, 2023, 11:07 PM IST

https://www.etvbharat.com/hindi/uttar-pradesh/state/etawah/ganga-dussehra-in-etawah-6-people-drowned-in-yamuna-river/up20230530162258360360247
https://www.etvbharat.com/hindi/uttar-pradesh/state/etawah/ganga-dussehra-in-etawah-6-people-drowned-in-yamuna-river/up20230530162258360360247

फिरोजाबाद: जनपद में मंंगलवार को नगला सिंघी थाना और जसराना थाना क्षेत्र में गंगा दशहरा के मौके दो परिवारों की खुशियां नदी और नहर में डूब गयी. दोनों स्थानों पर एक बालिका और एक किशोर के डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश में जुटी है. दोनों ही परिवारों में कोहराम मचा हुआ है.

पहली घटना नगला सिंघी थाना क्षेत्र के नियामतपुर गांव निवासी दो किशोरियां प्रतीक्षा और अपेक्षा (10) गंगा दशहरा के मौके पर यमुना नदी में नहाने गई थी. इसी दौरान नदी के गहरे पानी में जाने से दोनों किशोरियां डूबने लगी. बच्चीयों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने प्रतीक्षा को बचा लिया. जबकि अपेक्षा नदी के गहरे पानी में लापता हो गई. अपेक्षा के पानी में गायब होने से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से किशोरी की काफी खोजबीन की. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. टूंडला एसडीएम सत्येंद्र सिंह ने बताया कि गोताखोरों की मदद से किशोरी की खोजबीन की जा रही है.

दूसरी घटना जसराना थाना क्षेत्र के कुशियारी नहर पुल के पास बड़ा गांव निवासी जलेब सिंह का बेटा बीनू यादव (15) अपने साथियों के साथ गंगा दशहरा के मौके नहर में नहाने गया था. इसी दौरान नहर के गहरे पानी में जाने से वह नहर के तेज बहाव में की चपेट में आने से बह गया. साथियों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की. लेकिन किशोर कहीं पता नहीं चला. नहर में किशोर के लापता होने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. जसराना थाना प्रभारी सचिन कुमार ने बताया कि किशोर को गोताखोरों की मदद से खोजा जा रहा है. अभी तक पता नहीं चला है. बुधवार की सुबह से फिर से तलाश की जाएगी.


यह भी पढे़ं-Etawah News: गंगा दशहरा पर यमुना में स्नान कर रहे 6 लोग डूबे, ग्रामीणों ने 4 को बचाया

फिरोजाबाद: जनपद में मंंगलवार को नगला सिंघी थाना और जसराना थाना क्षेत्र में गंगा दशहरा के मौके दो परिवारों की खुशियां नदी और नहर में डूब गयी. दोनों स्थानों पर एक बालिका और एक किशोर के डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश में जुटी है. दोनों ही परिवारों में कोहराम मचा हुआ है.

पहली घटना नगला सिंघी थाना क्षेत्र के नियामतपुर गांव निवासी दो किशोरियां प्रतीक्षा और अपेक्षा (10) गंगा दशहरा के मौके पर यमुना नदी में नहाने गई थी. इसी दौरान नदी के गहरे पानी में जाने से दोनों किशोरियां डूबने लगी. बच्चीयों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने प्रतीक्षा को बचा लिया. जबकि अपेक्षा नदी के गहरे पानी में लापता हो गई. अपेक्षा के पानी में गायब होने से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से किशोरी की काफी खोजबीन की. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. टूंडला एसडीएम सत्येंद्र सिंह ने बताया कि गोताखोरों की मदद से किशोरी की खोजबीन की जा रही है.

दूसरी घटना जसराना थाना क्षेत्र के कुशियारी नहर पुल के पास बड़ा गांव निवासी जलेब सिंह का बेटा बीनू यादव (15) अपने साथियों के साथ गंगा दशहरा के मौके नहर में नहाने गया था. इसी दौरान नहर के गहरे पानी में जाने से वह नहर के तेज बहाव में की चपेट में आने से बह गया. साथियों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की. लेकिन किशोर कहीं पता नहीं चला. नहर में किशोर के लापता होने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. जसराना थाना प्रभारी सचिन कुमार ने बताया कि किशोर को गोताखोरों की मदद से खोजा जा रहा है. अभी तक पता नहीं चला है. बुधवार की सुबह से फिर से तलाश की जाएगी.


यह भी पढे़ं-Etawah News: गंगा दशहरा पर यमुना में स्नान कर रहे 6 लोग डूबे, ग्रामीणों ने 4 को बचाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.