ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में सिंथेटिक दूध बनाने के कारोबार का खुलासा

एफएसडीए की टीम ने बुधवार की रात फिरोजाबाद के मटसेना इलाके में छापेमारी की. इस छापेमारी में एफएसडीए की टीम ने सिंथेटिक दूध बनाने वाले कैमिकल को बरामद किया है.

एफएसडीए टीम ने की छापेमारी
एफएसडीए टीम ने की छापेमारी
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 10:36 AM IST

फिरोजाबाद: जिले में पशु चारे की दुकान पर सिंथेटिक दूध बनाने के समान की बिक्री का मामला सामने आया है. वहीं इस मामले में एफएसडीए की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार की रात में दुकान पर छापा मारा. छापेमारी में विभाग के अधिकारियों ने अवैध सामान बरामद किया है. इस संबंध में थाने में तहरीर दी गई है.

सिंथेटिक दूध का कारोबार फिरोजाबाद में भी फल फूल रहा है. दूध के नाम पर जहर बेचने बाले करोबारी पाउडर और कैमिकल मिलाकर सिंथेटिक दूध बनाते हैं. यह दूध स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक भी होता है. इसके पीने से पेट संबंधी तमाम तकलीफें भी होती हैं. एफएसडीए की टीम को जानकारी मिल रही थी कि ग्रामीण इलाकों में कुछ लोग इसका करोबार कर दूधियों को दूध की सप्लाई करते हैं.

मुखबिर से मिली ऐसी ही एक जानकारी के आधार पर एफएसडीए की टीम ने देर रात मटसेना में हरी सिंह पुत्र मनीराम की दुकान पर छपेमारी की. इस दुकान पर पशुचारे की बिक्री की आड़ में सिंथेटिक दूध बनाने का सामान बेचा जा रहा था. एफएसडीए की टीम की तरफ से जानकारी दी गई है कि छापे में 400 किलो माल्टोडेसिन पॉवडर, 500 लीटर सर्विटाल सल्यूशन, 140 लीटर अज्ञात रसायन फैट बरामद किया गया है. इस संबंध में थाना मटसेना में तहरीर दी गई है.

फिरोजाबाद: जिले में पशु चारे की दुकान पर सिंथेटिक दूध बनाने के समान की बिक्री का मामला सामने आया है. वहीं इस मामले में एफएसडीए की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार की रात में दुकान पर छापा मारा. छापेमारी में विभाग के अधिकारियों ने अवैध सामान बरामद किया है. इस संबंध में थाने में तहरीर दी गई है.

सिंथेटिक दूध का कारोबार फिरोजाबाद में भी फल फूल रहा है. दूध के नाम पर जहर बेचने बाले करोबारी पाउडर और कैमिकल मिलाकर सिंथेटिक दूध बनाते हैं. यह दूध स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक भी होता है. इसके पीने से पेट संबंधी तमाम तकलीफें भी होती हैं. एफएसडीए की टीम को जानकारी मिल रही थी कि ग्रामीण इलाकों में कुछ लोग इसका करोबार कर दूधियों को दूध की सप्लाई करते हैं.

मुखबिर से मिली ऐसी ही एक जानकारी के आधार पर एफएसडीए की टीम ने देर रात मटसेना में हरी सिंह पुत्र मनीराम की दुकान पर छपेमारी की. इस दुकान पर पशुचारे की बिक्री की आड़ में सिंथेटिक दूध बनाने का सामान बेचा जा रहा था. एफएसडीए की टीम की तरफ से जानकारी दी गई है कि छापे में 400 किलो माल्टोडेसिन पॉवडर, 500 लीटर सर्विटाल सल्यूशन, 140 लीटर अज्ञात रसायन फैट बरामद किया गया है. इस संबंध में थाना मटसेना में तहरीर दी गई है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.