फिरोजाबादः जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र में कथित प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की प्रेमिका के परिजनों द्वारा की गई पिटाई से उसकी मौत शुक्रवार को हो गई. इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. पुलिस ने इन आरोपियों में से 5 को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो आरोपियों की तलाश की जा रही है.
अस्पताल में तोड़ा दम
रसूलपुर थाना क्षेत्र के शांति नगर में एक लड़की के परिजनों ने प्रेम नगर निवासी पवन को इस कदर पीटा की इलाज के दौरान उसकी मौत ही हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि रात में शांति नगर से किसी लड़की का फोन आया. इसके बाद पवन उससे मिलने के लिए गया था. जहां लड़की के परिजनों ने पवन को इस कदर पीटा कि उसकी हालत बिगड़ गई और उसे जिला अस्पताल ले जाना पड़ा. जहां शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान पवन उसकी मौत हो गई.
सात लोगों के खिलाफ दर्ज कराया था केस
पवन के भाई ने इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ थाना रसूलपुर में हत्या का केस दर्ज कराया था. इस मामले में एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पुलिस में कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है, जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.