ETV Bharat / state

कक्षा 2 के छात्र की मौत, पिता ने सहपाठियों पर लगाया बेहरमी से पीटने का आरोप - Firozabad student of class 2 died

फिरोजाबाद जनपद के एक स्कूल में सहपाठियों की पिटाई से एक छात्र की मौत हो गई. छात्र के परिजनों ने स्कूल के शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाया है.

शिक्षा के मंदिर
शिक्षा के मंदिर
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 4:21 PM IST

Updated : Dec 13, 2022, 5:34 PM IST

फिरोजाबादः जनपद के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 2 के एक छात्र की मौत हो गई. मारे गए स्टूडेंट के परिजनों का आरोप है विद्यालय में उसके सहपाठियों ने बुरी तरह उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पिता की शिकायत के मद्देनजर पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.


मारा गया छात्र शिकोहाबाद थाना क्षेत्र गांव किशनपुर के प्राइमरी विद्यालय में पढ़ता था. छात्र के पिता का आरोप है कि सोमवार को विद्यालय में उसके सहपाठियों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद में सहपाठियों ने बच्चे को इतना पीटा कि उसकी तबियत सोमवार की शाम को ही अचानक खराब हो गई. इसके बाद मंगलवार की सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.


छात्र की मौत से गुस्साए परिजनों ने उसके शव को विद्यालय के सामने ही रख दिया. परिजनों ने छात्र की मौत के लिए स्कूल के शिक्षकों पर जिम्मेदार बताया. हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंच गई . थाना प्रभारी शिकोहाबाद हरवेंद्र मिश्रा का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. मृतक छात्र के पिता ने विद्यालय के कुछ छात्रों पर पुलिस में एफआईआर दर्ज करने की तहरीर दी है. वहीं, स्कूल की प्रिंसिपल मंजू यादव का कहना है कि स्कूल में झगड़ा नहीं हुआ है. बाहर हुआ हो तो उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. स्कूल से उसका कोई लेना-देना नहीं है.

यह भी पढ़ें- आईपीएस की पत्नी अल्का मिश्रा ने कराई थी मालती शर्मा की हत्या, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

फिरोजाबादः जनपद के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 2 के एक छात्र की मौत हो गई. मारे गए स्टूडेंट के परिजनों का आरोप है विद्यालय में उसके सहपाठियों ने बुरी तरह उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पिता की शिकायत के मद्देनजर पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.


मारा गया छात्र शिकोहाबाद थाना क्षेत्र गांव किशनपुर के प्राइमरी विद्यालय में पढ़ता था. छात्र के पिता का आरोप है कि सोमवार को विद्यालय में उसके सहपाठियों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद में सहपाठियों ने बच्चे को इतना पीटा कि उसकी तबियत सोमवार की शाम को ही अचानक खराब हो गई. इसके बाद मंगलवार की सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.


छात्र की मौत से गुस्साए परिजनों ने उसके शव को विद्यालय के सामने ही रख दिया. परिजनों ने छात्र की मौत के लिए स्कूल के शिक्षकों पर जिम्मेदार बताया. हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंच गई . थाना प्रभारी शिकोहाबाद हरवेंद्र मिश्रा का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. मृतक छात्र के पिता ने विद्यालय के कुछ छात्रों पर पुलिस में एफआईआर दर्ज करने की तहरीर दी है. वहीं, स्कूल की प्रिंसिपल मंजू यादव का कहना है कि स्कूल में झगड़ा नहीं हुआ है. बाहर हुआ हो तो उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. स्कूल से उसका कोई लेना-देना नहीं है.

यह भी पढ़ें- आईपीएस की पत्नी अल्का मिश्रा ने कराई थी मालती शर्मा की हत्या, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

Last Updated : Dec 13, 2022, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.