ETV Bharat / state

फिरोजाबाद पुलिस ने 14 जोड़ों को फिर से मिलाकर दिया दिवाली का गिफ्ट - फिरोजाबाद में पति पत्नी का सुलह

फिरोजाबाद पुलिस दीपावली के मौके पर 14 जोड़ो (Rconciled Couples on Diwali ) को फिर से मिलाने का काम किया है. मामूली विवाद के कारण ये परिवार एक दूसरे से अलग-अलग रह रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 24, 2022, 9:02 PM IST

फिरोजाबाद: रामगढ़ इलाके में पुलिस की मदद से दीपावली के मौके पर 14 परिवारों (Reconciled Couples on Diwali) की खुशी लौटी है. दरअसल, 14 पति-पत्नी के बीच हुए मामूली विवाद के कारण अलग-अलग रह रहे थे. दोनों ने पुलिस को शिकायती पत्र भी दिया था. एक महीने की कड़ी मेहनत के बाद सोमवार को एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की परामर्श टीम द्वारा इन्हें बुलाया गया. इन जोड़ों की काउंसलिंग कराई गई. काउंसलिंग के बाद दोनों को साथ रहने के लिए राजी किया गया और सभी को दिवाली के मौके पर खुशी-खुशी घर के लिए विदा किया गया.

रामगढ़ इलाके के बारह बीघा अब्बास नगर में रहने वाले अंसार पुत्र गजवली का अपनी पत्नी रुखसाना, सलमान का अपनी पत्नी अफराना, कश्मीरी गेट निवासी शहनवाज पुत्र शहजाद का पत्नी शमरीन, अब्बास नगर निवासी इमरान का पत्नी नसरीन, पुरुषोत्तम बिहार निवासी राजकुमार पुत्र रोहन लाल का अपनी पत्नी रचना,इरफान पुत्र चांद खां का पत्नी सोनी, सनी का पत्नी मनीषा, दिनेश पुत्र मुकेश चन्द्र निवासी अम्बे नगर का पत्नी कविता, वसंत पुत्र श्याम सिंह का अपनी पत्नी सुमन,जाकिर पुत्र तालिब का पत्नी आयशा, अकरम पुत्र नसरत खान का पत्नी गुलसफा,सलमान का पत्नी दानिस्ता, बबलू का पत्नी आसमा, अनवार का पत्नी गुलफ़सा से छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद चल रहा था. सभी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए अर्जी भी लगा रखी थी.

रामगढ़ थाना पुलिस ने इन सभी जोड़ों को दीपालवी के मौके पर बुलाया और काउंसिल कर इनका समझौता भी कराया. पुलिस अधिकारियों ने इन्हें मिठाई भी खिलाई. एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने कहा कि पिछले एक महीने से रामगढ़ पुलिस इनकी काउंसिल कर रही थी. दिवाली के दिन यह काम काफी सराहनीय है.

यह भी पढ़ें: Diwali 2022: सुकमा में सीआरपीएफ जवानों ने मनाई दिवाली, देशवासियों को दी शुभकामनाएं

फिरोजाबाद: रामगढ़ इलाके में पुलिस की मदद से दीपावली के मौके पर 14 परिवारों (Reconciled Couples on Diwali) की खुशी लौटी है. दरअसल, 14 पति-पत्नी के बीच हुए मामूली विवाद के कारण अलग-अलग रह रहे थे. दोनों ने पुलिस को शिकायती पत्र भी दिया था. एक महीने की कड़ी मेहनत के बाद सोमवार को एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की परामर्श टीम द्वारा इन्हें बुलाया गया. इन जोड़ों की काउंसलिंग कराई गई. काउंसलिंग के बाद दोनों को साथ रहने के लिए राजी किया गया और सभी को दिवाली के मौके पर खुशी-खुशी घर के लिए विदा किया गया.

रामगढ़ इलाके के बारह बीघा अब्बास नगर में रहने वाले अंसार पुत्र गजवली का अपनी पत्नी रुखसाना, सलमान का अपनी पत्नी अफराना, कश्मीरी गेट निवासी शहनवाज पुत्र शहजाद का पत्नी शमरीन, अब्बास नगर निवासी इमरान का पत्नी नसरीन, पुरुषोत्तम बिहार निवासी राजकुमार पुत्र रोहन लाल का अपनी पत्नी रचना,इरफान पुत्र चांद खां का पत्नी सोनी, सनी का पत्नी मनीषा, दिनेश पुत्र मुकेश चन्द्र निवासी अम्बे नगर का पत्नी कविता, वसंत पुत्र श्याम सिंह का अपनी पत्नी सुमन,जाकिर पुत्र तालिब का पत्नी आयशा, अकरम पुत्र नसरत खान का पत्नी गुलसफा,सलमान का पत्नी दानिस्ता, बबलू का पत्नी आसमा, अनवार का पत्नी गुलफ़सा से छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद चल रहा था. सभी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए अर्जी भी लगा रखी थी.

रामगढ़ थाना पुलिस ने इन सभी जोड़ों को दीपालवी के मौके पर बुलाया और काउंसिल कर इनका समझौता भी कराया. पुलिस अधिकारियों ने इन्हें मिठाई भी खिलाई. एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने कहा कि पिछले एक महीने से रामगढ़ पुलिस इनकी काउंसिल कर रही थी. दिवाली के दिन यह काम काफी सराहनीय है.

यह भी पढ़ें: Diwali 2022: सुकमा में सीआरपीएफ जवानों ने मनाई दिवाली, देशवासियों को दी शुभकामनाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.