फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार ने हर नगर निकाय क्षेत्र में स्वनिधि दीपोत्सव मेला लगाने का निर्णय लिया है. इसके पीछे मंशा यह है कि जो स्ट्रीट वेंडर यानी पथ विक्रेता हैं, उन्हें कारोबार करने के लिए एक मंच मिल सके और उनकी भी दीवाली मन सके.
इसी क्रम में फिरोजाबाद जनपद का नगर निगम भी दिवाली मेला आयोजित करने की तैयारी कर रहा है. बता दें कि इस मेले के लिए तिलक इंटर कॉलेज के मैदान का चयन किया गया है. खास बात यह है कि मेले में कुल 60 स्टॉल लगाए जाएंगे. इन स्टॉल्स में से तीस स्टॉल ऐसे होंगे जो स्ट्रीट वेंडर्स के लिए होंगे.
यह सभी स्टॉल पूरी तरह नि:शुल्क लगाए जाएंगे. वहीं, नगर निगम के अफसरों का मानना है कि इससे जो रोज कमाकर खाने वाले स्ट्रीट वेंडर हैं, उनके लिए दिवाली का त्यौहार काफी अच्छा रहेगा.
बताते चलें कि यूपी सरकार ने इस बार एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इसके तहत मुताबिक उत्तर प्रदेश के हर नगर निकाय क्षेत्र में, चाहे वह नगर पालिका हो या नगर निगम, इन सभी इलाकों में नगर निकाय के अफसरों द्वारा दिवाली मेला का आयोजन किया जाएगा.
इस मेले के पीछे मंशा यह है कि जो स्ट्रीट वेंडर्स हैं, वह अभी तक सड़क के किनारे स्टॉल लगाकर अपनी जीविका चलाते थे. इस दौरान उन्हें काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता था. जैसे जाम लगने के कारण पुलिस इनको हटा देती थी.
जीविका चलाने का इनके पास कोई निर्धारित मंच नहीं था. इन सब परेशानियों के चलते सरकार की मंशा है कि ऐसे पथ विक्रेता जिन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ लिया है, को कारोबार का एक मंच मिल सके. इसी क्रम में दिवाली मेला लगने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें - दीपोत्सव 2021: 12 हज़ार वॉलिंटियर्स राम की पैड़ी पर रोशन करेंगे 9 लाख दीपक, शनिवार से शुरू होगा चिह्नांकन कार्य
वहीं, फिरोजाबाद नगर निगम की महापौर नूतन राठौर व नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा के मुताबिक यह मेला तिलक इंटर काॅलेज में लगेगा. यह मेला 28 अक्टूबर से लेकर लगातार चार नवंबर तक चलेगा. उन्होंने बताया कि इस मेले के जरिये नगर निगम भी स्वच्छ्ता मिशन के तहत लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करेगा. साथ ही मेले में आने वाले लोगों को स्मार्ट सिटी के बारे में भी जानकारी दी जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप