फिरोजाबाद: जिले के सिरसागंज में एक दलित युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. दलित युवक को एक खेत पर लाठी डंडों से पीटा गया है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद चार लोगों के खिलाफ दलित उत्पीड़न और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कराया गया है.
घटना सिरसागंज इलाके के धरमई गांव की है. धरमई गांव की निवासी ममता देवी पत्नी अनार सिंह ने दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट के मुताबिक 9 जुलाई को जब वह लोग घर के बाहर बैठे थे, तो गांव का वीरेंद्र पुत्र हरनाम सिंह तेज गति से ट्रैक्टर चला रहा था. ममता और उसके बेटे अभय द्वारा जब तेज ट्रैक्टर चलाने से मना किया गया, तो वीरेंद्र ने गाली-गलौज कर मारने की धमकी देकर चला गया. 10 जुलाई को अभय साइकिल से जब कहीं जा रहा था, तो दबंगों ने उसे रास्ते में पकड़ लिया और उसकी लाठी डंडों से जमकर पिटाई की. हमले में अभय को गंभीर चोटें आई हैं.
पढ़ें- फिरोजाबाद: छात्रा के साथ छेड़खानी करने पर युवक को उल्टा कर पीटा, वीडियो वायरल
युवक अभय के साथ हुई वारदात का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़ित की मां पिटाई के वीडियो को लेकर सिरसागंज थाने पहुंची और मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी. इस मामले में ममता देवी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने वीरेन्द्र, ओबे पुत्रगण हरनाम सिंह, सत्यम, शिवम पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी गांव धरमई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. सिरसागंज थाना प्रभारी गिरीश चंद्र गौतम का कहना है कि पीड़ित के मां की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है.
पढ़ें- निर्वस्त्र कर युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज
प्रदेश में इस तरह की बर्बरता के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते जून माह में एक ऐसा ही मामला प्रयागराज के कैंट थाना क्षेत्र से सामने आया था, जिसे देखकर आपको तालिबान में होने वाले अत्याचारों की याद आ जाएगी. वायरल वीडियो में कुछ दबंग युवक एक लड़के को बेरहमी से लाठी डंडे से पीट रहे थे. इस दौरान दबंगों ने पिटाई करते हुए युवक को पूरी तरह से निर्वस्त्र कर दिया था. उसके बाद भी उसे पीटा. इस दौरान युवक लगातार रहम की गुहार लगाता रहा, लेकिन दबंगों को उसके ऊपर कोई रहम नहीं आई और उसे लगातार पीटते रहे. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया था. आए दिन प्रदेश में इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं, इस तरह के मामलों पर रोक लगाने के लिए पुलिस को आरोपियों से सख्ती से निपटना चाहिए, जिससे लोग इस तरह की घटना को अंजाम न दें.