ETV Bharat / state

महिला ग्राम विकास अधिकारी की मौत के मामले में ससुर गिरफ्तार, जाने क्या था मामला? - female village development officer death

फिरोजाबाद पुलिस ने महिला ग्राम विकास अधिकारी की मौत के मामले में ससुर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मृतका की मां ने पति और ससुर पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया था. वहीं, बिसरा रिपोर्ट में जहर खाने से मौत की पुष्टि हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 10:15 PM IST

फिरोजाबाद: टूण्डला थाना पुलिस ने महिला ग्राम विकास अधिकारी की मौत के मामले में गुरुवार को उसके ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका की मां ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी की दहेज के लिए पति और ससुर ने हत्या की है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद विसरा को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा था. जिसमें जहर के सेवन से मौत की पुष्टि हुई थी. पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी ससुर को जेल भेज दिया है. वहीं, पति को पहले ही जेल भेजा जा चुका है.

टूण्डला पुलिस के मुताबिक पिछले नवंबर 2022 में दिव्या शर्मा पत्नी अभिषेक झा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. दिव्या शर्मा फिरोजाबाद के एका विकास खंड में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात थीं. जिन्होंने साल 2017 में अभिषेक झा के साथ लव मैरिज की थी. दिव्या 16 नबम्बर को अपने पति अभिषेक के साथ ड्यूटी पर जा रहीं थी. रास्ते में अचानक उसकी तबियत बिगड़ी और जब उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया, तो डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.

दिव्या के ससुरालीजन जहां इसे नेचुरल डेथ बता रहे थे. तो वहीं, दिव्या की मां मृदुला का आरोप था कि दहेज के लिए ससुरालीजन उसे प्रताड़ित करते थे. दिव्या का पति शराब पीने का आदी होने के कारण आये दिन पैसों की डिमांड करता था. इसीलिए अभिषेक और उनके पिता अनुज झा समेत घर के अन्य लोगों ने दिव्या को पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया था. साथ ही पति अभिषेक को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिव्या की मौत का कारण सामने न आने पर विसरा को लैब के लिये प्रयोगशाला भेज दिया था. प्रयोगशाला की रिपोर्ट में दिव्या की मौत का कारण जहर बताया गया है. टूण्डला थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि इस केस में मृतका के ससुर अनुज झा निवासी तेलमिल रोड को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.


यह भी पढे़ं: दो दिन से लापता युवक का नाले में मिला शव, अवैध संबंधों में हत्या की आशंका

फिरोजाबाद: टूण्डला थाना पुलिस ने महिला ग्राम विकास अधिकारी की मौत के मामले में गुरुवार को उसके ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका की मां ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी की दहेज के लिए पति और ससुर ने हत्या की है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद विसरा को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा था. जिसमें जहर के सेवन से मौत की पुष्टि हुई थी. पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी ससुर को जेल भेज दिया है. वहीं, पति को पहले ही जेल भेजा जा चुका है.

टूण्डला पुलिस के मुताबिक पिछले नवंबर 2022 में दिव्या शर्मा पत्नी अभिषेक झा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. दिव्या शर्मा फिरोजाबाद के एका विकास खंड में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात थीं. जिन्होंने साल 2017 में अभिषेक झा के साथ लव मैरिज की थी. दिव्या 16 नबम्बर को अपने पति अभिषेक के साथ ड्यूटी पर जा रहीं थी. रास्ते में अचानक उसकी तबियत बिगड़ी और जब उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया, तो डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.

दिव्या के ससुरालीजन जहां इसे नेचुरल डेथ बता रहे थे. तो वहीं, दिव्या की मां मृदुला का आरोप था कि दहेज के लिए ससुरालीजन उसे प्रताड़ित करते थे. दिव्या का पति शराब पीने का आदी होने के कारण आये दिन पैसों की डिमांड करता था. इसीलिए अभिषेक और उनके पिता अनुज झा समेत घर के अन्य लोगों ने दिव्या को पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया था. साथ ही पति अभिषेक को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिव्या की मौत का कारण सामने न आने पर विसरा को लैब के लिये प्रयोगशाला भेज दिया था. प्रयोगशाला की रिपोर्ट में दिव्या की मौत का कारण जहर बताया गया है. टूण्डला थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि इस केस में मृतका के ससुर अनुज झा निवासी तेलमिल रोड को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.


यह भी पढे़ं: दो दिन से लापता युवक का नाले में मिला शव, अवैध संबंधों में हत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.