फिरोजाबाद : अमेरिका और यूरोपीय देशों में कांच का एक्सपोर्ट करने वाले व्यापारियों को जो सुविधाएं मिलतीं थीं, यूपी सरकार अब वह सार्क देशों में भी निर्यात करने वाले व्यापारियों को देने जा रही है. सरकार से मिले आश्वासन के बाद फिरोजाबाद के कांच कारोबारी काफी खुश हैं. उनका कहना है कि वह लगातार दो सालों से इस विषय पर सरकार से मांग कर रहे थे. सरकार ने उनकी मांगें मान लीं हैं. अब उन्हें व्यापार करने में कोई असुविधा नहीं होगी. इससे उनका व्यापार भी बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में 190 महिलाएं बनेंगी ग्राम प्रधान, 3 ब्लाक प्रमुख
कांच नगरी के नाम से जाना जाता है फिरोजाबाद शहर
यूपी का फिरोजाबाद शहर कांच नगरी के नाम से देश-विदेश में जाना जाता है. यहां पर कांच से जो सामान बनता है, उसका एक्सपोर्ट विदेशों तक होता है. अमेरिका यूरोप, इटली, स्पेन के अलावा सार्क देशों जिनमें नेपाल, पाकिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका आदि शामिल हैं, में भी फिरोजाबाद के कांच की खनक सुनाई देती है. अब तक अमेरिकी व यूरोपीय देशों में जो सामान निर्यात होता था, यूपी सरकार उस पर तो सुविधाएं दे देती थी लेकिन सार्क देशों में होने वाले निर्यात पर कोई छूट नहीं देती थी.
यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 20 मजदूर घायल
प्रतिवर्ष करीब 25 हजार करोड़ का निर्यात
कांच निर्यातक एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश बंसल टोनी ने बताया कि फिरोजाबाद से प्रतिवर्ष करीब 25 हजार करोड़ का निर्यात किया जाता है. अमेरिका, यूरोप जैसे देशों में निर्यात के लिए सरकार 20 हजार रुपये प्रति कंटेनर के हिसाब से अनुदान देती है. साथ ही, हवाई यात्रा करने पर भी कुछ अनुदान मिलता है. अब तक यह अनुदान सार्क देशों में निर्यात करने पर नहीं मिलता था. मुकेश बंसल ने बताया कि वह लोग पिछले 2 साल से यूपी सरकार से सार्क देशों में होने वाले निर्यात पर भी यह सुविधा प्रदान करने की मांग कर रहे थे.
बताया कि सरकार ने हमारी मांग मान ली है और जीओ भी जारी कर दिया है. बताया कि सरकार के इस फैसले से पूरे यूपी में निर्यात को बढ़ावा मिलेगा. फिरोजाबाद के साथ-साथ मुरादाबाद, खुर्जा, भदोही, मिर्जापुर, अलीगढ़ और आगरा जिलों से होने वाले निर्यात को भी सरकार के इस फैसले से लाभ होगा.