ETV Bharat / state

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 25 लाख के मादक पदार्थ के साथ फिरोजाबाद के तस्कर को दबोचा

आगरा की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (Agra Anti Narcotics Task Force) ने पुलिस के साथ मिलकर फिरोजाबाद के तस्कर (Firozabad smuggler with drugs arrested) को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया. मादक पदार्थ की कीमत लगभग 25 लाख बताई जा रही है.

Etv Bharat
फिरोजाबाद तस्कर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 26, 2023, 10:57 PM IST

फिरोजाबाद: आगरा की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने फिरोजाबाद पुलिस के सहयोग से लगभग 25 लाख की अवैध चरस (मादक पदार्थ) के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने तस्कर को कोतवाली के उत्तर इलाके से गिरफ्तार किया. न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के डिप्टी एसपी इरफान नासिर खान के मुताबिक पकड़े गए तस्कर का नाम रियाजुद्दीन उर्फ बिरयानी पुत्र मेराजुद्दीन है. वह गली नंबर 19 मोहल्ला नूर नगर थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद का रहने वाला है. रविवार शाम कोतवाली उत्तर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी एसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स आगरा जोन इरफान नासिर खान ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के बारे में काफी समय से सूचना मिल रही थी कि यह अभियुक्त मादक पदार्थ की तस्करी करता है. कहीं से माल लाता है और फिर उसे फुटकर ग्राहकों को बेचता है.

इसे भी पढ़े-घेराबंदी कर पुलिस और एसटीएफ ने पकड़ी 1 करोड़ 35 लाख अवैध शराब, तस्कर हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे

जानकारी के आधार पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर रियाजुद्दीन को थाना उत्तर क्षेत्र के गांधी पार्क चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के कब्जे से 4 किलो 266 ग्राम चरस बरामद हुई है. इंटरनेशनल मार्केट में बरामद चरस की कीमत लगभग 25 लाख रुपये है. उन्होंने बताया की आरोपी से पूछताछ कर इस गोरखधंधे में कितने लोग लिप्त हैं, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. यह तस्कर कहां से इस चरस को लाता था? कहां-कहां इसकी सप्लाई की जाती थी? इन सभी बिंदुओं पर इससे पूछताछ की जा रही है. अभियुक्त रियाजुद्दीन के खिलाफ कोतवाली उत्तर, दक्षिण, रसूलपुर और रामगढ़ में सात मुकदमे दर्ज हैं. काफी समय से इसकी तलाश भी की जा रही थी. उन्होंने बताया कि तस्कर को सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय के आदेश पर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़े-मादक पदार्थ के साथ चार शातिर अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, कई राज्यों से जुड़े इनके तार

फिरोजाबाद: आगरा की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने फिरोजाबाद पुलिस के सहयोग से लगभग 25 लाख की अवैध चरस (मादक पदार्थ) के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने तस्कर को कोतवाली के उत्तर इलाके से गिरफ्तार किया. न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के डिप्टी एसपी इरफान नासिर खान के मुताबिक पकड़े गए तस्कर का नाम रियाजुद्दीन उर्फ बिरयानी पुत्र मेराजुद्दीन है. वह गली नंबर 19 मोहल्ला नूर नगर थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद का रहने वाला है. रविवार शाम कोतवाली उत्तर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी एसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स आगरा जोन इरफान नासिर खान ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के बारे में काफी समय से सूचना मिल रही थी कि यह अभियुक्त मादक पदार्थ की तस्करी करता है. कहीं से माल लाता है और फिर उसे फुटकर ग्राहकों को बेचता है.

इसे भी पढ़े-घेराबंदी कर पुलिस और एसटीएफ ने पकड़ी 1 करोड़ 35 लाख अवैध शराब, तस्कर हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे

जानकारी के आधार पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर रियाजुद्दीन को थाना उत्तर क्षेत्र के गांधी पार्क चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के कब्जे से 4 किलो 266 ग्राम चरस बरामद हुई है. इंटरनेशनल मार्केट में बरामद चरस की कीमत लगभग 25 लाख रुपये है. उन्होंने बताया की आरोपी से पूछताछ कर इस गोरखधंधे में कितने लोग लिप्त हैं, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. यह तस्कर कहां से इस चरस को लाता था? कहां-कहां इसकी सप्लाई की जाती थी? इन सभी बिंदुओं पर इससे पूछताछ की जा रही है. अभियुक्त रियाजुद्दीन के खिलाफ कोतवाली उत्तर, दक्षिण, रसूलपुर और रामगढ़ में सात मुकदमे दर्ज हैं. काफी समय से इसकी तलाश भी की जा रही थी. उन्होंने बताया कि तस्कर को सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय के आदेश पर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़े-मादक पदार्थ के साथ चार शातिर अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, कई राज्यों से जुड़े इनके तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.