ETV Bharat / state

महिला पुलिसकर्मियों को सरकार का तोहफा, सीएम ने 32 कमरों के हॉस्टल का किया वर्चुअल लोकार्पण

योगी सरकार ने फिरोजाबाद जिले की महिला पुलिसकर्मियों को बड़ी सौगात दी है. जहां पुलिस लाइन में महिला आरक्षियों के लिए 32 कमरों के हॉस्टल का इंतजाम किया गया. जिसका बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल लोकार्पण किया.

महिला पुलिसकर्मियों को सरकार का तोहफा
महिला पुलिसकर्मियों को सरकार का तोहफा
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 11:42 AM IST

Updated : Jan 6, 2022, 11:55 AM IST

फिरोजाबाद: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले फिरोजाबाद जिले के महिला पुलिसकर्मियों को एक बड़ी सौगात मिली है. यहां की पुलिस लाइन में महिला आरक्षियों के लिए 32 कमरों के हॉस्टल का इंतजाम किया गया है. जिसका बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल लोकार्पण किया. इस दौरान स्थानीय स्तर पर भी सांसद चंद्र सेन जादौन और सदर विधायक मनीष असीजा ने सरकार के इस कदम की सराहना की और कहा कि सरकार सभी का ध्यान रख रही है चाहे वह आम जनता हो या फिर पुलिस बल. हॉस्टल का निर्माण महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत किया गया.

हॉस्टल का निर्माण 1 करोड़ 42 लाख 43 हजार रुपये की कीमत से कराया गया है. यूपी पुलिस में जिस तरह से महिला सिपाहियों की तादाद बढ़ी है. उसे देखते हुए उनके रहने के इंतजाम नाकाफी थे. लिहाजा फ़िरोजाबाद में तो इसकी जरूरत महसूस की जा रही थी. यहां के पुलिस विभाग द्वारा 32 कमरों के निर्माण के लिए एक प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था और शासन से धनराशि की मांग की गई थी.

एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला.

धनराशि मिलने के बाद काम शुरू हुआ और कुछ समय मे बिल्डिंग बनकर तैयार भी हो गई. बुधवार को इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ ने लखनऊ से वर्चुअल तरीके से किया. इस दौरान फ़िरोज़ाबाद की पुलिस लाइन में भी लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर सांसद डॉ. चंद्रसेन जादौन, सदर विधायक मनीष असीजा के अलावा एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला एवं अन्य पुलिस अधिकारी, महिला आरक्षी मजूद थीं.

सदर विधायक और सांसद चंद्रसेन जादौन ने हॉस्टल निर्माण के लिए सरकार की सराहना की. उन्होंने कहा कि सरकार हर तबके के लिए काम कर रही है. इस अवसर पर एसएसपी ने भी सरकार के इस कदम की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस हॉस्टल के बनने से महिला आरक्षियों के रहने का इंतजाम हो गया है और यह आरक्षी और अधिक मनोयोग से समाज की सेवा कर सकेंगी.

इसे भी पढे़ं- महिला पुलिसकर्मी के साथ करवाचौथ मनाने पहुंचे दारोगा की पिटाई , देखें वायरल वीडियो

फिरोजाबाद: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले फिरोजाबाद जिले के महिला पुलिसकर्मियों को एक बड़ी सौगात मिली है. यहां की पुलिस लाइन में महिला आरक्षियों के लिए 32 कमरों के हॉस्टल का इंतजाम किया गया है. जिसका बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल लोकार्पण किया. इस दौरान स्थानीय स्तर पर भी सांसद चंद्र सेन जादौन और सदर विधायक मनीष असीजा ने सरकार के इस कदम की सराहना की और कहा कि सरकार सभी का ध्यान रख रही है चाहे वह आम जनता हो या फिर पुलिस बल. हॉस्टल का निर्माण महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत किया गया.

हॉस्टल का निर्माण 1 करोड़ 42 लाख 43 हजार रुपये की कीमत से कराया गया है. यूपी पुलिस में जिस तरह से महिला सिपाहियों की तादाद बढ़ी है. उसे देखते हुए उनके रहने के इंतजाम नाकाफी थे. लिहाजा फ़िरोजाबाद में तो इसकी जरूरत महसूस की जा रही थी. यहां के पुलिस विभाग द्वारा 32 कमरों के निर्माण के लिए एक प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था और शासन से धनराशि की मांग की गई थी.

एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला.

धनराशि मिलने के बाद काम शुरू हुआ और कुछ समय मे बिल्डिंग बनकर तैयार भी हो गई. बुधवार को इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ ने लखनऊ से वर्चुअल तरीके से किया. इस दौरान फ़िरोज़ाबाद की पुलिस लाइन में भी लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर सांसद डॉ. चंद्रसेन जादौन, सदर विधायक मनीष असीजा के अलावा एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला एवं अन्य पुलिस अधिकारी, महिला आरक्षी मजूद थीं.

सदर विधायक और सांसद चंद्रसेन जादौन ने हॉस्टल निर्माण के लिए सरकार की सराहना की. उन्होंने कहा कि सरकार हर तबके के लिए काम कर रही है. इस अवसर पर एसएसपी ने भी सरकार के इस कदम की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस हॉस्टल के बनने से महिला आरक्षियों के रहने का इंतजाम हो गया है और यह आरक्षी और अधिक मनोयोग से समाज की सेवा कर सकेंगी.

इसे भी पढे़ं- महिला पुलिसकर्मी के साथ करवाचौथ मनाने पहुंचे दारोगा की पिटाई , देखें वायरल वीडियो

Last Updated : Jan 6, 2022, 11:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.