ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में चौकीदार की मौत, जांच में जुटी पुलिस - फिरोजाबाद चौकीदार की मौत

फिरोजाबाद जिल में एक मंदिर के चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. अधिकारियों का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जो तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

चौकीदार की मौत
चौकीदार की मौत
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 4:37 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में मंदिर के एक चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. चौकीदार का शव मंदिर परिसर में ही पाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया और इसे स्वाभाविक मौत बताया. अधिकारियों का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

मौत की खबर मिलते ही मची अफरा-तफरी

मृतक चौकीदार का नाम दीनदयाल बताया जा रहा है. उनकी उम्र 70 साल थी. दीनदयाल उत्तर थाना क्षेत्र के गोपाल आश्रम पर चौकीदारी और मंदिर की साफ-सफाई का भी काम करते थे. सुबह उनका शव बरामद होने के बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और बताया कि मंदिर में चोरी की घटना हुई है. साथ ही चौकीदार की हत्या कर दी गई है. घटना की जानकारी मिलते ही अफरा-तफरी मच गई. पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस कर रही है जांच

घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी अजय कुमार ने भी फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने बताया कि जिस तरह से मृतक दीनदयाल के शरीर में अकड़न है, उससे ऐसा लगता है कि इनकी मौत 12 घंटे पहले हो चुकी थी. उनके कमरे में बगैर उबला हुआ दूध भी रखा हुआ था. साथ ही पास में एक मोबाइल भी पड़ा था. उन्होंने बताया कि दीनदयाल की मौत स्वाभाविक लगती है. फिर भी मौत के कारणों की जांच कराने के लिए उनके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट में जो भी हकीकत सामने आएगी, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

फिरोजाबाद: जिले में मंदिर के एक चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. चौकीदार का शव मंदिर परिसर में ही पाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया और इसे स्वाभाविक मौत बताया. अधिकारियों का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

मौत की खबर मिलते ही मची अफरा-तफरी

मृतक चौकीदार का नाम दीनदयाल बताया जा रहा है. उनकी उम्र 70 साल थी. दीनदयाल उत्तर थाना क्षेत्र के गोपाल आश्रम पर चौकीदारी और मंदिर की साफ-सफाई का भी काम करते थे. सुबह उनका शव बरामद होने के बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और बताया कि मंदिर में चोरी की घटना हुई है. साथ ही चौकीदार की हत्या कर दी गई है. घटना की जानकारी मिलते ही अफरा-तफरी मच गई. पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस कर रही है जांच

घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी अजय कुमार ने भी फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने बताया कि जिस तरह से मृतक दीनदयाल के शरीर में अकड़न है, उससे ऐसा लगता है कि इनकी मौत 12 घंटे पहले हो चुकी थी. उनके कमरे में बगैर उबला हुआ दूध भी रखा हुआ था. साथ ही पास में एक मोबाइल भी पड़ा था. उन्होंने बताया कि दीनदयाल की मौत स्वाभाविक लगती है. फिर भी मौत के कारणों की जांच कराने के लिए उनके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट में जो भी हकीकत सामने आएगी, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.