फिरोजाबादः फिरोजाबाद नगर निगम में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराया है. यहां पर भाजपा की प्रत्याशी कामिनी राठौर महापौर चुनी गयीं है. उन्होंने 26,961 वोटों से सपा की उम्मीदवार मशरुर फ़ातिमा को हराया है जबकि बसपा की रुखसाना बेगम तीसरे नंबर पर रहीं. चुनाव जीतने के बाद नव निर्वाचित महापौर कामिनी राठौर ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि वह नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखेंगीं. उनका प्रयास होगा कि लोगों पर टैक्स का ज्यादा बोझ न पड़े.
फिरोजाबाद नगर निगम चार अगस्त 2014 को अस्तित्व में आया था. साल 2017 में इस नगर निगम के लिए पहला चुनाव हुआ था. तब बीजेपी की प्रत्याशी नूतन राठौर को प्रत्याशी बनाया गया था. उस चुनाव को जीतकर वह शहर की पहली महिला मेयर भी बनीं थीं. इस बार बीजेपी ने उनका टिकट काटकर नामित पार्षद सुरेंद्र राठौर की पत्नी कामिनी राठौर को टिकट दिया था.
इस बार सपा ने मशरुर फ़ातिमा और बसपा ने रुखसाना बेगम, कांग्रेस ने नुजत और आम आदमी पार्टी ने राज कुमारी वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया था. बीजेपी की बागी उम्मीदवार उज्ज्वल गुप्ता भी चुनाव मैदान में थी. कुल मिलाकर 12 महिलाओं ने इस चुनाव में अपनी किस्मत को आजमाया था.
फिरोजाबाद की मंडी समिति में हुयी 36 राउंड की मतगणना में कामिनी राठौर को कुल 1,01,381 वोट मिले. सपा की मशरूर फ़ातिमा को 74 हजार 420 वोट मिले.बसपा प्रत्याशी रुखसाना बेगम को 52 हजार 668 वोट मिले. कांग्रेस की प्रत्याशी नुजत को 6716, आप की प्रत्याशी राज कुमारी वर्मा को 5093 वोट मिले. बीजेपी की बागी उम्मीदवार को 22 हजार 525 वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी कामिनी राठौर 26 हजार 961 वोटों से विजयी घोषित की गईं.
उन्होंने कहा कि वह लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखेंगीं.शहर की जो मूलभूत समस्याएं है उनका प्राथमिकता के आधार पर हल कराया जाएगा. उनकी कोशिश होगी कि लोगों पर टैक्स का ज्यादा भार न पड़े.