ETV Bharat / state

सत्तारूढ़ पार्टी के पार्षदों ने नगर निगम के खिलाफ दिया धरना, जानिए क्यों ?

फिरोजाबाद नगर निगम के खिलाफ धरने पर बैठे बीजेपी पार्षद. पार्षदों का आरोप मनमाने तरीके काम कर रहे नगर निगम के अधिकारी.

सत्तारूढ़ पार्टी के पार्षदों ने नगर निगम के खिलाफ दिया धरना
सत्तारूढ़ पार्टी के पार्षदों ने नगर निगम के खिलाफ दिया धरना
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 3:43 PM IST

फिरोजाबाद : जिले में बीजेपी के स्थानीय नेताओं की आपसी कलह सामने आई है. जिसके कारण सोमवार को बीजेपी के पार्षदों ने नगर निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. नगर निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे बीजेपी पार्षद रात भर डटे रहे. धरना प्रदर्शन कर रहीं बीजेपी पार्षद विमला देवी का आरोप है कि नगर निगम के अधिकारी अपने मनमाने तरीके से कार्य करते हैं. निगम के अधिकारी कई कार्य नियम के विरुद्ध कर रहे हैं, पार्षदों की कोई सुनने वाला नहीं है.

पार्षद विमला देवी का आरोप है कि नगर निगम के अधिकारी ठेकेदारों से मनमाना कमीशन वसूल रहे हैं. कमीशनखोरी के कारण विकास कार्यों की गुणवत्ता खराब हो गई है. क्षेत्र में जो सड़कें बनाई जा रहीं हैं, वह कुछ ही समय में टूट जातीं हैं. जिसके कारण पार्षदों और पार्टी की क्षवि खराब हो रही है. प्रदर्शन कर रहीं बीजेपी पार्षद पूनम शर्मा का कहना है कि उनकी मांग है कि कार्यकारिणी गठित की जाए, ताकि सभी विकास कार्यों का बांटकर किया जा सके. इस प्रकार से नगर निगम के अधिकारी मनमानी नहीं कर सकेंगे और भृष्टाचार पर रोक लगेगी.

सत्तारूढ़ पार्टी के पार्षदों ने नगर निगम के खिलाफ दिया धरना

बता दें कि फिरोजाबाद नगर निगम में नूतन राठौर बीजेपी की महापौर है. अभी हाल ही में उन्होंने अपने कार्यकाल के साढ़े चार साल पूरे होने पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने क्षेत्र में हुए तमाम विकास कार्यों को गिनाया था. महापौर द्वारा गिनाई गईं ये उपलब्धियां केवल विरोधी ही नहीं बल्कि उनकी ही पार्टी के पार्षदों के लिए आग में घी डालने का काम कर रही हैं. बीजेपी महापौर नूतन राठौर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के 2 दिन बाद ही उनकी ही पार्टी के पार्षदों को धरने पर बैठना पड़ा.

इसे पढ़ें- क्षेत्रीय पदाधिकारियों से बोले पीएम मोदी- काम देखकर ही मिलेगा टिकट, नहीं चलेगा भाई-भतीजावाद

फिरोजाबाद : जिले में बीजेपी के स्थानीय नेताओं की आपसी कलह सामने आई है. जिसके कारण सोमवार को बीजेपी के पार्षदों ने नगर निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. नगर निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे बीजेपी पार्षद रात भर डटे रहे. धरना प्रदर्शन कर रहीं बीजेपी पार्षद विमला देवी का आरोप है कि नगर निगम के अधिकारी अपने मनमाने तरीके से कार्य करते हैं. निगम के अधिकारी कई कार्य नियम के विरुद्ध कर रहे हैं, पार्षदों की कोई सुनने वाला नहीं है.

पार्षद विमला देवी का आरोप है कि नगर निगम के अधिकारी ठेकेदारों से मनमाना कमीशन वसूल रहे हैं. कमीशनखोरी के कारण विकास कार्यों की गुणवत्ता खराब हो गई है. क्षेत्र में जो सड़कें बनाई जा रहीं हैं, वह कुछ ही समय में टूट जातीं हैं. जिसके कारण पार्षदों और पार्टी की क्षवि खराब हो रही है. प्रदर्शन कर रहीं बीजेपी पार्षद पूनम शर्मा का कहना है कि उनकी मांग है कि कार्यकारिणी गठित की जाए, ताकि सभी विकास कार्यों का बांटकर किया जा सके. इस प्रकार से नगर निगम के अधिकारी मनमानी नहीं कर सकेंगे और भृष्टाचार पर रोक लगेगी.

सत्तारूढ़ पार्टी के पार्षदों ने नगर निगम के खिलाफ दिया धरना

बता दें कि फिरोजाबाद नगर निगम में नूतन राठौर बीजेपी की महापौर है. अभी हाल ही में उन्होंने अपने कार्यकाल के साढ़े चार साल पूरे होने पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने क्षेत्र में हुए तमाम विकास कार्यों को गिनाया था. महापौर द्वारा गिनाई गईं ये उपलब्धियां केवल विरोधी ही नहीं बल्कि उनकी ही पार्टी के पार्षदों के लिए आग में घी डालने का काम कर रही हैं. बीजेपी महापौर नूतन राठौर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के 2 दिन बाद ही उनकी ही पार्टी के पार्षदों को धरने पर बैठना पड़ा.

इसे पढ़ें- क्षेत्रीय पदाधिकारियों से बोले पीएम मोदी- काम देखकर ही मिलेगा टिकट, नहीं चलेगा भाई-भतीजावाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.