ETV Bharat / state

अखिलेश यादव हैं ट्विटर नेता, सीख रहे साइकिल पर सवार होना: स्वामी प्रसाद मौर्य - minister swami prasad maurya target akhilesh yadav

यूपी के श्रम और सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव ट्विटर आधारित नेता है. जो 4 साल बाद सड़क पर निकले हैं.

मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य.
मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य.
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 12:01 PM IST

फिरोजाबाद: यूपी के श्रम और सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य शुक्रवार को फिरोजाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने श्रमिकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के प्रमाण पत्र और साइकिलों का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रमिक राष्ट्र निर्माता होता है. इसलिए सरकार उसके साथ है और उनके हितों के लिए कई योजनाएं भी चला रही है. इस दौरान उन्होंने श्रमिकों से कहा कि वह अपनी ताकत को पहचाने और श्रम विभाग में अपना पंजीकरण करायें जिससे उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके. उन्होंने मजदूरों से कहा कि वह अपने बच्चों को पढ़ाकर इस काबिल बनाएं कि वह अधिकारी बन सकें.

जानकारी देते मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य.

इस दौरान श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंडल के चार जनपदों मथुरा, मैनपुरी, आगरा और फिरोजाबाद जिले से आए 12 हजार 740 श्रमिकों को दस करोड़ 41 लाख 69 हजार 119 रुपये की धनराशि से लाभान्वित किया. इस कार्यक्रम में फिरोजाबाद के 3824, आगरा के 7679, मैनपुरी के 946, मथुरा के 291 श्रमिकों को लाभान्वित किया गया. श्रम विभाग द्वारा निर्माण कामगार मृत्यु, विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, मातृत्व शिशु एवं बालिका प्रोत्साहन योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत साइकिल वितरण, चिकित्सा सुविधा योजना भवन निर्माण के कार्य मे लगे श्रमिकों को दी जाती है.

अखिलेश यादव पर साधा निशाना
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के रामपुर में साइकिल रैली के सवाल पर उठाते उन्होंने कहा कि अखिलेश ट्विटर पर आधारित नेता है. जो चार साल बाद निकले है, लेकिन जनता सब जानती है. समय आने पर ऐसे लोग औंधे मुंह गिरेंगे. बढ़ती मंहगाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि पेट्रोल, डीजल अरब कंट्री से आता है. मांग और आपूर्ति के हिसाब इसकी रेट तय होती है, लेकिन सरकार इस मुद्दे को लेकर चिंतित है. मुरादाबाद में सपा प्रमुख के सामने पत्रकारों के संग की गई मारपीट के सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे सपा की गुंडागर्दी की पोल एक बार फिर खुल गई है.

इसे भी पढे़ं- एंटीलिया मामला : 12 घंटे की पूछताछ के बाद वाजे गिरफ्तार, कोर्ट में पेश करने की तैयारी

फिरोजाबाद: यूपी के श्रम और सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य शुक्रवार को फिरोजाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने श्रमिकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के प्रमाण पत्र और साइकिलों का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रमिक राष्ट्र निर्माता होता है. इसलिए सरकार उसके साथ है और उनके हितों के लिए कई योजनाएं भी चला रही है. इस दौरान उन्होंने श्रमिकों से कहा कि वह अपनी ताकत को पहचाने और श्रम विभाग में अपना पंजीकरण करायें जिससे उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके. उन्होंने मजदूरों से कहा कि वह अपने बच्चों को पढ़ाकर इस काबिल बनाएं कि वह अधिकारी बन सकें.

जानकारी देते मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य.

इस दौरान श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंडल के चार जनपदों मथुरा, मैनपुरी, आगरा और फिरोजाबाद जिले से आए 12 हजार 740 श्रमिकों को दस करोड़ 41 लाख 69 हजार 119 रुपये की धनराशि से लाभान्वित किया. इस कार्यक्रम में फिरोजाबाद के 3824, आगरा के 7679, मैनपुरी के 946, मथुरा के 291 श्रमिकों को लाभान्वित किया गया. श्रम विभाग द्वारा निर्माण कामगार मृत्यु, विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, मातृत्व शिशु एवं बालिका प्रोत्साहन योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत साइकिल वितरण, चिकित्सा सुविधा योजना भवन निर्माण के कार्य मे लगे श्रमिकों को दी जाती है.

अखिलेश यादव पर साधा निशाना
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के रामपुर में साइकिल रैली के सवाल पर उठाते उन्होंने कहा कि अखिलेश ट्विटर पर आधारित नेता है. जो चार साल बाद निकले है, लेकिन जनता सब जानती है. समय आने पर ऐसे लोग औंधे मुंह गिरेंगे. बढ़ती मंहगाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि पेट्रोल, डीजल अरब कंट्री से आता है. मांग और आपूर्ति के हिसाब इसकी रेट तय होती है, लेकिन सरकार इस मुद्दे को लेकर चिंतित है. मुरादाबाद में सपा प्रमुख के सामने पत्रकारों के संग की गई मारपीट के सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे सपा की गुंडागर्दी की पोल एक बार फिर खुल गई है.

इसे भी पढे़ं- एंटीलिया मामला : 12 घंटे की पूछताछ के बाद वाजे गिरफ्तार, कोर्ट में पेश करने की तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.