फिरोजाबाद: जनपद में मंगलवार को चूड़ी के विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस एक्शन मोड पर है. बीजेपी विधायक की नाराजगी के बाद पुलिस ने इस मामले में 21 लोगों को हिरासत में ले लिया है. घटना में 6 नामजद और 20 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही मौके पर पीएसी तैनात कर दी गयी है.
इस संघर्ष में कई अन्य लोगों को पत्थर भी लगे हैं. मामला दो समुदायों से जुड़ा होने की वजह से अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. डीएम, एसएसपी और बीजेपी विधायक मनीष असीजा जिला अस्पताल पहुंच गए.
विधायक ने जतायी थी नाराजगी
बीजेपी विधायक मनीष असीजा ने घटना पर नाराजगी जताते हुए इसकी शिकायत लखनऊ में बैठे शासन के आलाधिकारियों से की थी साथ ही साथ डीएम और एसएसपी से की थी. साथ ही विधायक ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. बीजेपी विधायक ने इस घटना को सोची समझी साजिश बताया है.
बीजेपी विधायक के साथ-साथ अन्य नेताओं की नाराजगी के बाद पुलिस हरकत में आयी और 6 लोगों को नामजद, 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. पुलिस ने 21 लोग हिरासत में भी लिए है जिनसे पूछताछ जारी है. एसएसपी सचिन्द्र पटेल का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. रात में आईजी ए सतीश गणेश ने भी पुलिस अफसरों के साथ बैठक की थी.