फिरोजाबाद: नारखी थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुई युवक की हत्या के मामले में फरार दो हत्यारोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपी को तहरीर में नामजद किया गया था. तलाश के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि अभियुक्त कहीं जाने की फिराक में है. इसी सूचना पर पुलिस ने उसे कोटला रोड से गिरफ्तार कर लिया है.
19 अक्टूबर को हुई थी हत्या
नारखी थाना क्षेत्र के गांव भरतपुरा में 19 अक्टूबर को दो पक्षों में खेत की मेड़ पर बाजरा की करब रखने को लेकर विवाद हुआ था. विवाद में फायरिंग भी हुई. इसमें एक गोली भूपेंद्र यादव को भी लगी थी. गोली लगने से घायल भूपेंद्र यादव को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
आठ लोगों को किया गया था नामजद
इस घटना से गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया था. मृतक के परिजनों ने कुल आठ लोगों के खिलाफ हत्या का केस कराया था. घटना में जिन लोगों को नामजद किया गया था, उनमें एक विनय और दूसरा विपिन यादव भी शामिल था. शनिवार को पुलिस को जानकारी मिली कि विनय यादव कहीं जाने की फिराक में है. तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. विपिन शुक्रवार को ही कोटला रोड स्थित चार नंबर ट्यूबवेल से गिरफ्तार हो चुका है.
मुकेश चंद्र मिश्रा, एसपी सिटी