ETV Bharat / state

सरिया से भरा ट्रक लूटने में 14 बदमाश थे शामिल, फ़िरोज़ाबाद व एटा में आठ दबोचे गए, ट्रक भी बरामद - फ़िरोज़ाबाद व एटा में आठ दबोचे गए

घटना की जानकारी मिलने के बाद खुद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थों के साथ घटनास्थल का दौरा किया. ड्राइवर को जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी के साथ-साथ ट्रक बरामदगी का भरोसा भी दिया था. शुक्रवार को पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घटना का खुलासा किया.

सरिया से भरा ट्रक लूटने में 14 बदमाश थे शामिल, फ़िरोज़ाबाद व एटा में आठ दबोचे गए, ट्रक भी बरामद
सरिया से भरा ट्रक लूटने में 14 बदमाश थे शामिल, फ़िरोज़ाबाद व एटा में आठ दबोचे गए, ट्रक भी बरामद
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 6:16 PM IST

Updated : Oct 15, 2021, 6:24 PM IST

फिरोजाबाद : जिले में 13 सितंबर की रात सरिया से भरे ट्रक को लूट लिया गया. इस घटना को 14 बदमाशों ने अंजाम दिया. पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है. फ़िरोज़ाबाद पुलिस ने घटना में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि पांच को एटा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

पुलिस के मुताबिक 13 अक्टूबर की रात एक ट्रक जो आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से 40 टन सरिया लेकर यूपी के मेरठ के लिए रवाना हुआ, उसे रास्ते में फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में लूट लिया गया. बदमाशों ने ट्रक के आगे ओवर ब्रिज पर अपनी फोर व्हीलर गाड़ी लगाई और जब ट्रक रुका ड्राइवर को अगवा कर ट्रक को लेकर बदमाश फरार हो गए.

सरिया से भरा ट्रक लूटने में 14 बदमाश थे शामिल, फ़िरोज़ाबाद व एटा में आठ दबोचे गए, ट्रक भी बरामद

यह भी पढ़ें : आंध्र प्रदेश से सरिया लेकर आ रहे ट्रक को बदमाशों ने लूटा, चालक को बनाया बंधक

इधर, बदमाशों ने चालक को फरिहा थाना क्षेत्र के गांव अजायपुर के पास खंडहर नुमा एक मकान में पशुओं के बाड़े में बंद कर दिया. उसे चारपाई से बांध भी दिया था. किसी तरह चालक गुड्डू बंधन से छूटा. उसने यह जानकारी गांव में लोगों को दी. गांव वाले उसे फरिहा थाना ले गए जहां ड्राइवर गुड्डू ने पुलिस को लूट की घटना के बारे में जानकारी दी.

घटना की जानकारी मिलने के बाद खुद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थों के साथ घटनास्थल का दौरा किया. ड्राइवर को जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी के साथ-साथ ट्रक बरामदगी का भरोसा भी दिया था. शुक्रवार को पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घटना का खुलासा किया.

एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि ड्राइवर से मिली जानकारी के आधार पर बदमाशों की तलाश की गई. मुखबिर की सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच और फरिहा थाना पुलिस ने गांव कौरारी के पास से एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों को अरेस्ट कर लिया. लूटा हुआ ट्रक भी बरामद कर लिया. एक गाड़ी भी बरामद की गई है जिससे ओवरटेक कर ट्रक को लूटा गया था. एसएसपी ने बताया कि फ़िरोज़ाबाद और एटा जिले की पुलिस ने आठ बदमाशों को अरेस्ट कर लिया है. अन्य की तलाश की जा रही है.

फिरोजाबाद : जिले में 13 सितंबर की रात सरिया से भरे ट्रक को लूट लिया गया. इस घटना को 14 बदमाशों ने अंजाम दिया. पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है. फ़िरोज़ाबाद पुलिस ने घटना में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि पांच को एटा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

पुलिस के मुताबिक 13 अक्टूबर की रात एक ट्रक जो आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से 40 टन सरिया लेकर यूपी के मेरठ के लिए रवाना हुआ, उसे रास्ते में फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में लूट लिया गया. बदमाशों ने ट्रक के आगे ओवर ब्रिज पर अपनी फोर व्हीलर गाड़ी लगाई और जब ट्रक रुका ड्राइवर को अगवा कर ट्रक को लेकर बदमाश फरार हो गए.

सरिया से भरा ट्रक लूटने में 14 बदमाश थे शामिल, फ़िरोज़ाबाद व एटा में आठ दबोचे गए, ट्रक भी बरामद

यह भी पढ़ें : आंध्र प्रदेश से सरिया लेकर आ रहे ट्रक को बदमाशों ने लूटा, चालक को बनाया बंधक

इधर, बदमाशों ने चालक को फरिहा थाना क्षेत्र के गांव अजायपुर के पास खंडहर नुमा एक मकान में पशुओं के बाड़े में बंद कर दिया. उसे चारपाई से बांध भी दिया था. किसी तरह चालक गुड्डू बंधन से छूटा. उसने यह जानकारी गांव में लोगों को दी. गांव वाले उसे फरिहा थाना ले गए जहां ड्राइवर गुड्डू ने पुलिस को लूट की घटना के बारे में जानकारी दी.

घटना की जानकारी मिलने के बाद खुद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थों के साथ घटनास्थल का दौरा किया. ड्राइवर को जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी के साथ-साथ ट्रक बरामदगी का भरोसा भी दिया था. शुक्रवार को पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घटना का खुलासा किया.

एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि ड्राइवर से मिली जानकारी के आधार पर बदमाशों की तलाश की गई. मुखबिर की सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच और फरिहा थाना पुलिस ने गांव कौरारी के पास से एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों को अरेस्ट कर लिया. लूटा हुआ ट्रक भी बरामद कर लिया. एक गाड़ी भी बरामद की गई है जिससे ओवरटेक कर ट्रक को लूटा गया था. एसएसपी ने बताया कि फ़िरोज़ाबाद और एटा जिले की पुलिस ने आठ बदमाशों को अरेस्ट कर लिया है. अन्य की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Oct 15, 2021, 6:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.