फतेहपुर: उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले प्रदेश भर के लेखपाल एस्मा लगाए जाने के बावजूद हड़ताल जारी किए हुए हैं. प्रदर्शनकारी लेखपाल अपनी मांगों के समर्थन में लगातार डटे हुए हैं. पूरे प्रदेश में हड़ताली लेखपालों पर सरकार सख्ती दिखाते हुए निलबंन की कार्रवाई कर रही है. इस क्रम में जिले के डीएम ने अब तक 27 लेखपालों को निलंबित किया है, जबकि 317 को सर्विस ब्रेक की नोटिस दी जा चुकी है.
- लेखपाल संघ अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं.
- लेखपाल पे-ग्रेड बढ़ाए जाने और साइकिल भत्ता की जगह पर मोटरसाइकिल भत्ता दिए जाने जैसी मांग कर रहे हैं.
- 10 दिसंबर से चल रही लेखपालों की हड़ताल के चलते राजस्व विभाग का कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हुआ है.
- शासन द्वारा एस्मा लगाए जाने के बावजूद हड़ताली लेखपाल अपनी नौकरी दांव पर लगाकर हड़ताल जारी रखे हुए हैं.
- जिले में लेखपालों के समर्थन में अब दूसरे संगठनों के भी कर्मचारी सामने आने लगे हैं.
- शिक्षक संघ के पदाधिकारी भी इनके प्रदर्शन का हिस्सा बन रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-फतेहपुरः जैविक खेती ने बदल दी इस शक्स की जिंदगी, 3 महीने में कमाया 2 लाख रुपये
हम गांधीवादी तरीके से अपनी मांग के लिए हड़ताल पर बैठे हैं. सरकार से महीनों से गुहार लगा रहे थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में हड़ताल का सहारा लिया है. सरकार हम लोगों से काम अच्छा करवाना चाहती है, लेकिन अच्छी सुविधाएं नहीं दे रही है.
-सपना शर्मा, लेखपाल