फतेहपुर: सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा लेकर जनता की नब्ज टटोलने निकले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party Lohia) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने गुरुवार को फतेहपुर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर हमला बोला. वहीं सपा से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 (UP assembly Election 2022) में गठबंधन को लेकर उनकी कई छोटे दलों से बात चल रही है. जिन पार्टियों से उनके गठबंधन की बात चल रही है उनमें राष्ट्रीय स्तर की एक पार्टी भी शामिल है. सपा पहली प्राथमिकता है. सपा (Samajwadi Party) से गठबंधन के लिए लगातार प्रयास जारी है.
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का उन्हें अभी भी आशीर्वाद प्राप्त है. अगर उनका सपा से समझौता नहीं हुआ तो नेताजी उनकी पार्टी के झंडे के नीचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का चुनाव प्रचार करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि जब वह समाजवादी पार्टी में थे तो समाजवादी पार्टी प्रदेश की नंबर एक की पार्टी थी. उनके बाहर होने के बाद सपा की हालत क्या हो गयी है, यह बात किसी से छिपी नहीं है. अगर वह अभी तक समाजवादी पार्टी में होते तो सपा देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी होती और उसकी देश में कम से कम चार राज्यों में सरकार होती.
योगी सरकार पर बोला हमला
उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था को बदतर बताते हुए कहा कि लखीमपुर खीरी से लेकर आगरा तक जो भी घटनाएं हुई हैं, उसने योगी सरकार की पोल खोल कर रख दी है. वहीं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी पर हमला बोलते हुए शिवपाल ने कहा कि संविधान की शपथ लेने के बावजूद केंद्रीय मंत्री ने जिस प्रकार से किसानों को धमकाने का काम किया, उसपर उनसे तत्काल इस्तीफा ले लेना चाहिए था.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान शिवपाल सिंह यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 'ठोको, गोली मारो और किसी व्यक्ति की जीवन भर की कमाई बर्बाद कर दो' की नीति पर चल रही है. उन्होंने कहा कि विकास का दावा करने वाली योगी सरकार में विकास नाम की कोई चीज नहीं हुई है. पूरे प्रदेश में सड़कों की हालत बदतर है और सरकार चौतरफा विकास की बात कर रही है. उन्होंने कहा कि यह सरकार केवल नाम बदलने और पहले हुए कामों को अपना बताने का काम कर रही है.
आगरा में वाल्मीकि समाज के युवक की हुई हत्या के मामले में उन्होंने ने कहा कि चोरी किसी और व्यक्ति ने की, जबकि पुलिस ने एक गरीब आदमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. उनका कहना था कि उसकी हत्या इसलिए की गई कि अगर वह जीवित रहता और उससे पूछताछ की जाती तो असली चोर का नाम खुलकर सामने आ जाता.
विधानसभा सिराथू और चायल से प्रसपा ने घोषित किया प्रत्याशी
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कौशांबी में जनसभा को संबोधित करते हुए जिले की चायल विधानसभा से शशिभूषण उर्फ बालम द्विवेदी को अपना प्रत्याशी घोषित किया. वहीं उन्होंने सिराथू विधानसभा से खड़क सिंह पटेल को प्रत्याशी घोषित किया. शिवपाल ने कहा कि वह चाहते हैं कि समाजवादी पार्टी से गठबंधन हो. समाजवादी पार्टी से गठबंधन न होने पर ओवैसी के साथ गठबंधन किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह किसी बड़ी पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे, अन्यथा छोटे सेकुलर दल के साथ गठबंधन कर 2022 में चुनाव लड़ेंगे.