फतेहपुर: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव राकेश सचान ने बताया कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस विपक्ष की भूमिका में जनता के लिए संघर्ष कर रही है. प्रियंका गांधी के साथ प्रदेश अध्यक्ष लल्लूजी के आने से कार्यकर्ताओं की ऊर्जा और बढ़ गई है.
कांग्रेस महासचिव ने बताया कि आज देश में महंगाई और बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर है. महंगाई आसमान छू रही है, लेकिन केंद्र सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. सरकार CAA और NRC जैसे मुद्दे लाकर समाज में कट्टरता फैलाने का काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें- ललितपुर में बनेगी मॉडल जेल, 4500 कैदियों की होगी क्षमता
लल्लूजी सड़क पर संघर्ष करने वाले नेता हैं, जिससे आम संघर्षशील कार्यकर्ताओं को तवज्जो मिल रही है. कभी किसी कार्यकर्ता के साथ कोई घटना होती है, तो प्रदेश अध्यक्ष मौके पर पहुंच जाते हैं.
- राकेश सचान, कांग्रेस महासचिव, उत्तर प्रदेश