फतेहपुर: जिले में 14 मई को दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने कार में सवार इंजीनियर अजय कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड का कमान एडीजी इलाहाबाद ने खुद सम्भाला और तीन टीम बनाकर कर जांच में जुट गए. पुलिस ने हत्या में शामिल मुखिया और ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मुख्य आरोपी ठेकेदार आयुष शर्मा को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
इंजीनियर की हत्या रेलवे ठेकेदार आयुष शर्मा ने करवाई थी. इंजीनियर अजय ठेकेदार आयुष के कार्यों का निरक्षण कर रिपोर्ट लगाते थे, उसके उपरांत पैसा पास होता. पिछले कुछ दिनों से रेलवे के कई कार्यों के मानक सही नहीं होने से इंजीनियर ने ठेकेदार के कार्यों को पास नहीं किया था. करोड़ो रुपए पास न होने से परेशान ठेकेदार आयुष शर्मा ने ही अजय की हत्या करवाई थी. पुलिस ने हत्या में शामिल चौकिदार मुखिया, ठेकेदार के सहयोगी ओमप्रकाश उर्फ लंबू को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मुख्य आरोपी ठेकेदार आयुष शर्मा की तलाश जारी है.
-कैलाश सिंह, एसपी, फतेहपुर