फतेहपुरः जिले में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत के मामले में अभी भी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई जारी है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने गाजीपुर थाना प्रभारी कमलेश पाल को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है. उनके स्थान पर पूर्व में गाजीपुर थाना प्रभारी रह चुके अर्जुन सिंह को दोबारा कमान सौंपी गयी है.
ये है पूरा मामला
जिले के गाजीपुर थाना इलाके के भौली गांव में बीते 12 तारीख को एक मकान की छत पड़ने के बाद वहां शराब पार्टी का आयोजन किया गया था. जिसमें वहां काम कर रहे कई लोगों ने जहरीली शराब पी थी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि 19 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये थे. गांव के लोगों ने जो शराब पी थी, उसे इन्द्रो पुल से खरीद कर लाया गया था. जहां शराब की दुकान न होने के बावजूद काफी पहले से शराब की बिक्री हो रही थी. दो लोगों के मौत के बाद नींद से जागे प्रशासन ने पूरे मामले में लापरवाही बरतने पर 7 पुलिस कर्मियों समेत 8 लोगों को निलंबित कर दिया है.
अभी और लोगों पर हो सकती है कार्रवाई
इस घटना के बाद आबकारी विभाग और पुलिस ने जिले के सभी थानों में कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चला रखा है. जिसमें कई लोगों पर कार्रवाई हुई है. मामले की जांच अभी भी जारी है. जिसे देखते हुए अभी और लोगों के ऊपर जांच की आंच आ सकती है.