फतेहपुर: जिले में बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बिंदकी कस्बे में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां नाली में एक नवजात शिशु का शव पड़ा मिला. कस्बेवासियों ने इसकी इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई.
जिले के मीखपुर खरियाही मंदिर के पास नाली में एक नवजात शिशु का शव पड़ा मिला. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. नवजात शिशु को आनन-फानन में लोगों ने बाहर निकालकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.
पुलिस ने मौके का मुआयना किया और नवजात के शव को अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने नवजात को करीब छह माह का कन्या भ्रूण बताया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह नगर पालिका के कर्मचारी सफाई के लिए आए तो उन्होंने नवजात को नाली में पड़ा देखा. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि भ्रूण कब्जे लिया गया है. यह भ्रूण कहां से आया इसका पता लगाया जा रहा है.