फतेहपुर: जिले के त्रिवेदी इंस्टीट्यूट में आयोजित इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक क्षेत्र विधान परिषद चुनाव की कार्यशाला में हिस्सा लेने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया. इस कार्यशाला में स्नातक विधायक डॉ. यज्ञदत्त शर्मा सहित दस जनपदों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
जिले के मुरादीपुर स्थित त्रिवेदी इंस्टीट्यूट में 7 मार्च को एमएलसी चुनाव की कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पहुंची. इस मौके पर जिले के पदाधिकारियों ने उनका माला और मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव की रणनीतियों पर बात करते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
इसे भी पढ़ें-फतेहपुर: घटिया सामग्री से हो रहा था वन स्टॉप सेंटर का निर्माण, केंद्रीय मंत्री ने लगाई फटकार
पत्रकारों से बात करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अयोध्या में सभी के एकमत से राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है. इसको लेकर संतों में कोई दो फाड़ नहीं है. विश्व भर में महामारी की तरह फैल रहे कोरोना वायरस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सतर्कता ही सबसे बड़ा उपाय है. सभी लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें और एक दूसरे के संपर्क में आने से बचें.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा अयोध्या पहुंचकर भगवान राम के दर्शन और मंदिर के लिए एक करोड़ रुपये का दान दिए जाने पर उन्होंने कहा कि देश सबका है भगवान सबके हैं सभी को इनके दर्शन करने चाहिए.