फतेहपुरः केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति सोमवार को जिला के विकास भवन सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री आवास योजना के चाबी वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. देश में नागरिकता कानून पर चल रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि इस कानून से देश के किसी भी नागरिक पर कोई असर नहीं होने वाला है. इस कानून को लेकर विपक्ष लोगों को गुमराह कर रहा है. कानून तीन देशों से आए अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए है.
NRC को लेकर साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि कोई भी कानून जब बनता है, तो पहले ड्राफ्ट तैयार होता है. संसद के दोनों सदन में जाता है और राष्ट्रपति के मुहर के बाद कानून बनता है. विपक्ष लोगों को कन्फ्यूज कर रहा है. देश मे सौहार्द का वातावरण खत्म करने में लगा हुआ है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने देश के आंतरिक मुद्दे को यूएनओ में ले जाने की बात कही है. यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. किसी भी देश को भारत के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है.