फतेहपुर: प्रवासी मजदूरों को छोड़कर प्रयागराज की तरफ से आगरा जा रही रोडवेज बस की खागा कोतवाली क्षेत्र के कटोघन टोल प्लाजा के पास गैस टैंकर से भिड़ंत हो गई. हादसे में टैंकर ड्राइवर को मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस ड्राइवर और कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी. मौके पर पंहुची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. सीओ सिटी कपिलदेव मिश्रा ने बताया कि ड्राइवर का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.