ETV Bharat / state

दहेज हत्या के आरोपियों को क्लीन चिट, नाराज गुलाबी गैंग ने किया प्रदर्शन

फतेहपुर जिले में दहेज हत्या मामले में पुलिस ने आरोपियों को क्लीन चिट दे दी है. इससे नाराज गुलाबी गैंग की महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर हंगामा काटा. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने मामले के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की.

गुलाबी गैंग.
गुलाबी गैंग.
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 8:36 PM IST

फतेहपुरः जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सिमौर गांव की रहने वाली रहने वाली युवती का निकाह दो साल पहले खखरेरू थाना क्षेत्र के चिरई गांव के रहने वाले युवक के साथ हुआ था. बीती 29 नवंबर को उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इस पर महिला के पिता की तहरीर पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला पंजीकृत किया गया था. जिसकी विवेचना खागा सर्किल के क्षेत्राधिकार अंशुमान मिश्रा द्वारा की जा रही थी.

गुलाबी गैंग का प्रदर्शन.

मामले में सीओ ने सभी आरोपियों को क्लीन चिट देते हुए फाइनल रिपोर्ट लगा दी. गुलाबी गैंग की कमांडर हेमलता पटेल की अगुवाई में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची महिलाएं मामले की विवेचना फिर से कराए जाने के साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने मांग रही थी. गुलाबी गैंग की कमांडर हेमलता पटेल का आरोप था कि सीओ खागा मामले के दोषियों को गलत तरीके से दोषमुक्त कर दिया है.

अपनी मांग के समर्थन में लाठी डंडो से लैस होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची महिलाओं ने इस दौरान जमकर हंगामा काटा. पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल को होने के बाद उन्होंने इस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी. प्रदर्शन कर रही महिलाओं को शांत कराया जा सका. इस मामले में गुलाबी गैंग की कमांडर हेमलता पटेल का कहना है कि अगर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रावई न की गई तो गुलाबी गैंग मामले को लेकर आगे भी आंदोलन करेगी.

फतेहपुरः जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सिमौर गांव की रहने वाली रहने वाली युवती का निकाह दो साल पहले खखरेरू थाना क्षेत्र के चिरई गांव के रहने वाले युवक के साथ हुआ था. बीती 29 नवंबर को उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इस पर महिला के पिता की तहरीर पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला पंजीकृत किया गया था. जिसकी विवेचना खागा सर्किल के क्षेत्राधिकार अंशुमान मिश्रा द्वारा की जा रही थी.

गुलाबी गैंग का प्रदर्शन.

मामले में सीओ ने सभी आरोपियों को क्लीन चिट देते हुए फाइनल रिपोर्ट लगा दी. गुलाबी गैंग की कमांडर हेमलता पटेल की अगुवाई में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची महिलाएं मामले की विवेचना फिर से कराए जाने के साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने मांग रही थी. गुलाबी गैंग की कमांडर हेमलता पटेल का आरोप था कि सीओ खागा मामले के दोषियों को गलत तरीके से दोषमुक्त कर दिया है.

अपनी मांग के समर्थन में लाठी डंडो से लैस होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची महिलाओं ने इस दौरान जमकर हंगामा काटा. पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल को होने के बाद उन्होंने इस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी. प्रदर्शन कर रही महिलाओं को शांत कराया जा सका. इस मामले में गुलाबी गैंग की कमांडर हेमलता पटेल का कहना है कि अगर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रावई न की गई तो गुलाबी गैंग मामले को लेकर आगे भी आंदोलन करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.