फतेहपुरः माफिया अतीक के करीबी रहे अतहर लंगड़ के गैंगस्टर बेटे को पुलिस ने रिमांड पर लिया है. उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक व प्रतिबन्धित रिवाल्वर व कारतूस समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं.
अतीक के करीबी रहे खखरेरू थाना क्षेत्र के रहमतपुर गांव निवासी स्व. अतहर खान उर्फ अतहर लंगड़ के बेटे मोहम्मद अहमद का घर गांव में था. उस घर को तालाब की जमीन पर कब्जा कर बनवाया गाय था. जिला प्रशासन ने 16 मार्च को यह इमारत जमींदोज करा दी.
हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद अहमद को पुलिस ने बुधवार को आठ घंटे की रिमांड में लेकर कड़ी पूछताछ की. उसकी निशानदेही पर एक ईंट भट्ठे के नीचे से लाइसेंसी राइफल व 38 बोर के प्रतिबंधित रिवाल्वर के साथ कारतूस व दस्तावेज पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस के अनुसार बरामद लाइसेंसी राइफल उसके फरार आरोपी भाई जर्रार अहमद की है. इसका लाइसेंस मूल पते को छिपाकर कूटरचित दस्तावेजों के सहारे शहर के खेलदार के पते से हासिल किया गया है. वही पुलिस को एक 38 बोर की प्रतिबंधित रिवाल्वर के साथ राइफल के 20 व रिवाल्वर के पांच कारतूस मिले हैं. इस मामले में पुलिस ने अपराधी हिस्ट्रीशीटर सहित उसके वांछित भाई जर्रार अहमद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद अहमद पर जिले के खखरेरू, किशनपुर और धाता थाने में पहले से हत्या, लूट, गैंगेस्टर, एसएसटी एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर को न्यायालय के समक्ष पेश किया. वहां से न्यायिक अभिरक्षा में अपराधी को जेल भेजा गया.
ये भी पढ़ेंः 3.5 फीट के रेहान जुबेरी के घर गूंजी किलकारी, तीन फीट की तहसीन ने दिया बच्ची को जन्म