फतेहपुर: शनिवार को यूपी बोर्ड के परिणाम घोषित कर दिए गए. कक्षा दसवीं में फतेहपुर जिले का नाम गौरवान्वित करते हुए प्रदेश की टॉप 10 सूची में जिले के चार छात्र-छात्राओं ने अपना परचम लहराया. इनकी उपलब्धि से माता-पिता, विद्यालय परिवार सहित पूरे जनपदवासी भी काफी खुश हैं.
हाई स्कूल की टॉप 10 सूची में शामिल छात्र-छात्राओं की बात करें तो 94.68 प्रतिशत अंकों के साथ सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली हिमांशी विश्वकर्मा ने प्रदेश में पांचवा स्थान हासिल किया. वहीं 94.50 प्रतिशत अंकों के साथ सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, वीआईपी रोड में पढ़ने वाले निशांत पटेल ने छठवां स्थान हासिल किया.
94.17 प्रतिशत अंकों के साथ एसएसआईसी, मुस्तफापुर, हुसेनगंज में पढ़ने वाले अंकित अग्निहोत्री ने आठवां स्थान और 94.17 प्रतिशत अंकों के साथ ही सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली भावनी द्विवेदी ने आठवां स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है.
ईटीवी भारत से बातचीत में प्रदेश में छठा स्थान हासिल करने वाले निशांत पटेल ने कहा कि वह काफी खुश हैं. वह एक आईएएस या फिर सैन्य बनना चाहते हैं. इसको लक्ष्य बनाकर वह पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिता जी एक शिक्षक हैं. निशांत के परिवार में माता-पिता के अलावा एक बड़ी बहन हैं.
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, वीआईपी रोड के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह बताते हैं कि बच्चों की उपलब्धि पर पूरा विद्यालय परिवार प्रसन्न है. उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ-साथ अध्यापकों ने भी मेहनत की. इस वर्ष विद्यालय में डाउट कक्षाएं चलाईं गईं, जिसका बच्चों को अच्छा लाभ मिला.
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अभ्यास के रूप में परीक्षाओं से पहले ओएमआर पर टेस्ट करवाएं गए, जिससे बच्चों का अच्छा अभ्यास हुआ. आगे उन्होंने बताया कि इससे पूर्व हमारे यहां के बच्चों ने यूपी टॉप भी किया है. इस वर्ष भी अच्छा स्थान हासिल किया है. हम लोग अति प्रसन्न हैं और आगे भी अपेक्षा रखते हैं कि हमारे साथी व बच्चे अच्छा करेंगे.
ये भी पढ़ें: यूपी बोर्ड परीक्षा: बागपत के अनुराग और रिया बने प्रदेश के टॉपर