फतेहपुर: थरियांव थाना क्षेत्र के बहरामपुर में स्थित शंकर वरदानी कोल्ड स्टोर में मंगलवार देर रात लगभग 10:40 बजे अचानक अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया. गैस रिसाव से आस-पास रहने वाले लोगों के बीच हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही आला अधिकारियों सहित फयर ब्रिगेड टीम और पुलिस बल मौके पर पहुंचा. अमोनिया गैस से प्रभावित चार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक अन्य को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गैस रिसाव की सूचना मिलते ही थरियांव थाना प्रभारी आशुतोष सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं, जिला प्रशासन को गैस रिसाव की जैसे ही सूचना मिली तो जिलाधिकारी श्रुति, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, एसडीएम अवधेश निगम, सीओ दिनेशचंद्र मिश्रा, अग्निशमन अधिकारी उमेश गौतम सहित अन्य अधिकारी व असोथर थाने की फोर्स तथा फतेहपुर व खागा से अग्निशमन विभाग की गाड़ियां बुलाई गईं. पुलिस ने पहुंचते ही थरियांव थाना क्षेत्र के असोथर रोड पर दोनों ओर 500 मीटर का क्षेत्र खाली कराया.
एसओ थरियांव आशुतोष सिंह ने बताया कि शंकर वरदानी कोल्ड स्टोर में गैस रिसाव की घटना हुई है. स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है. लोगों को गैस रिसाव वाले स्थान से दूर कर दिया गया है. गैस रिसाव बंद करने के लिए तकनीकी टीम भी बुलाई गई है. डीएम श्रुति व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा संयुक्त पत्र जारी करते हुए अवगत कराया गया कि 28 फरवरी (मंगलवार) को तहसील सदर में थरियांव थाना के अन्तर्गत शंकर बरदानी कोल्ड स्टोरेज में रात 10:40 बजे अमोनिया गैस रिसाव की सूचना प्राप्त हुई.
उपजिलाधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी थरियांव एवं फायर बिग्रेड की टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारम्भ कर दिया गया था. स्वयं भी तत्काल मौके पर पहुंच कर प्रभावित क्षेत्र में एनाउंसमेंट कराते हुए आस-पास के नागरिकों को प्रभावित क्षेत्र से सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया.
अमोनिया गैस से प्रभावित कुल 5 लोगों को तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिला प्रशासन द्वारा स्थिति को आधे घंटे के अंदर नियंत्रण में कर लिया गया. रिसाव बंद हो गया है. किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई. जिला चिकित्सालय में भर्ती सभी लोग खतरे से बाहर हैं. विशेषज्ञ राज्य आपदा मोचन बल टीम, प्रयागराज को मौके पर बुला लिया गया है. कोल्ड स्टोर परिसर में आवास बनाकर रहने वाले काजल पुत्री श्यामकिशोर और राम सिंह गैस रिसाव से बेहोश हो गए. दोनों को पुलिस व अग्निशमन दल की मदद से बाहर निकाला गया.
सुरेश कुमार (44) पुत्र राम नरेश, राहुल कुमार (29) पुत्र अवधेश, अमृतलाल (56) और राम सिंह (55) को जिला चिकित्सालय फतेहपुर में भर्ती कराया गया है. वहीं, काजल (20) पुत्री राम किशोर को प्राइवेट अस्पताल रामरतन हॉस्पिटल फतेहपुर में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें: Hapur Road Accident: खड़े कैंटर में कार ने मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत