ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की गोली लगने से मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - फर्रुखाबाद लेटेस्ट हिंदी न्यूज

फर्रुखाबाद जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की सिर में गोली लगने से मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की गोली लगने से मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की गोली लगने से मौत
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 7:14 PM IST

फर्रुखाबाद : जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक के सिर में गोली लग गई. गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को शव के पास एक तमंचा भी मिला है. वहीं मृतक के परिजनों ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

घटना कम्पिल थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर तिहैय्या गांव की है. तिहैय्या गांव में 24 वर्षीय हरिनाम जाटव पुत्र सुरेश चन्द्र की सिर में गोली लगने से मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि हरिनाम के खेत में रामखिलावन के जानवर घुस गए थे. इसी बात को लेकर हरिनाम और रामखिलावन के बीच कुछ विवाद हो गया था. इस मामले में रामखिलावन की बेटी सरिता ने भी हरिनाम से अभद्रता की थी.

दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. हरिनाम के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है. घटना के संबंध में सीओ सोहराब आलम ने बताया कि एक सूचना प्राप्त हुई है, जिसमें युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, आगे की वैधानिक कार्रवाही की जा रही है.

इसे पढ़ें- 'नव संकल्प शिविर' में प्रियंका ने गिनाए हार के कारण, आगामी लोकसभा चुनाव-2024 की जीत के लिए दिया मंत्र

फर्रुखाबाद : जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक के सिर में गोली लग गई. गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को शव के पास एक तमंचा भी मिला है. वहीं मृतक के परिजनों ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

घटना कम्पिल थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर तिहैय्या गांव की है. तिहैय्या गांव में 24 वर्षीय हरिनाम जाटव पुत्र सुरेश चन्द्र की सिर में गोली लगने से मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि हरिनाम के खेत में रामखिलावन के जानवर घुस गए थे. इसी बात को लेकर हरिनाम और रामखिलावन के बीच कुछ विवाद हो गया था. इस मामले में रामखिलावन की बेटी सरिता ने भी हरिनाम से अभद्रता की थी.

दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. हरिनाम के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है. घटना के संबंध में सीओ सोहराब आलम ने बताया कि एक सूचना प्राप्त हुई है, जिसमें युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, आगे की वैधानिक कार्रवाही की जा रही है.

इसे पढ़ें- 'नव संकल्प शिविर' में प्रियंका ने गिनाए हार के कारण, आगामी लोकसभा चुनाव-2024 की जीत के लिए दिया मंत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.