ETV Bharat / state

गायब युवक का झाड़ी में शव मिलने से सनसनी - फर्रुखाबाद न्यूज

फर्रुखाबाद जिले में गायब एक युवक का शव झाड़ी मिलने से सनसनी फैल गई. युवक की बाइक और चप्पल भी सड़क किनारे खाई में पड़ी मिली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

गायब युवक का झाड़ी में शव मिलने से सनसनी
गायब युवक का झाड़ी में शव मिलने से सनसनी
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 10:34 PM IST

फर्रुखाबाद : फर्रुखाबाद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. सड़क किनारे झाड़ी में एक युवक के शव को देखने के बाद इलाके में हाहाकार मच गया. चंद पलों में ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. युवक का शव थाना कमालगंज कस्बा खुदागंज व गंगा पुल के बीच, मोड़ के पास सड़क के किनारे झाड़ी में पड़ा देखा गया. सिर पर चोटों के पुराने निशान थे. सड़क के पास खाई में युवक की बाइक एवं चपल पड़ी थी. राहगीरों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक, कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला जटवारा जदीद के रहने वाले सुभाष दिवाकर का 25 वर्षीय पुत्र का नाम सुमित उर्फ कल्लू दिवाकर है. कल्लू 24 अक्टूबर को बाइक से यह कहकर घर से निकला था कि मैं मानीमऊ रिश्तेदारी में जा रहा हूं. परिजनों को जब कल्लू का कोई पता नहीं चला. उसके बाद उसकी मां रेशमा देवी ने कोतवाली फर्रुखाबाद में सुमित की गुमशुदगी दर्ज कराई.

उन्होंने पुलिस को अवगत कराया कि उनका बेटा कल्लू 24 अक्टूबर की शाम 6 बजे पुलिस चौकी मानीमऊ के निकट कपूरापुर गांव में उनकी मामी के यहां गया था. अभी मामले में पुलिस कुछ करती कि इसी बीच कल्लू का शव थाना कमालगंज कस्बा खुदागंज व गंगा पुल के बीच मोड़ के पास सड़क के किनारे झाड़ी में पड़ा देखा गया. कल्लू के सिर पर चोटों के पुराने निशान थे. सड़क की खाई में कल्लू की बाइक और चपल पड़ी थी.

इसे भी पढे़ं- लखीमपुर खीरी हिंसाः बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार

राहगीरों की सूचना पर डायल 112 नंबर पुलिस एवं खुदागंज चौकी इंचार्ज प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए. वहीं सीओ मोहम्मदाबाद राजवीर सिंह गौर एवं कोतवाली फर्रुखाबाद के इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंचे गए. सीओ राजवीर सिंह गौर ने बताया कि घटना देखने से महसूस हो रहा है कि दुर्घटना में युवक की मौत हुई है. घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. हालांकि युवक की दुर्घटना में मौत हुई है अथवा उसकी हत्या की गई है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

फर्रुखाबाद : फर्रुखाबाद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. सड़क किनारे झाड़ी में एक युवक के शव को देखने के बाद इलाके में हाहाकार मच गया. चंद पलों में ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. युवक का शव थाना कमालगंज कस्बा खुदागंज व गंगा पुल के बीच, मोड़ के पास सड़क के किनारे झाड़ी में पड़ा देखा गया. सिर पर चोटों के पुराने निशान थे. सड़क के पास खाई में युवक की बाइक एवं चपल पड़ी थी. राहगीरों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक, कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला जटवारा जदीद के रहने वाले सुभाष दिवाकर का 25 वर्षीय पुत्र का नाम सुमित उर्फ कल्लू दिवाकर है. कल्लू 24 अक्टूबर को बाइक से यह कहकर घर से निकला था कि मैं मानीमऊ रिश्तेदारी में जा रहा हूं. परिजनों को जब कल्लू का कोई पता नहीं चला. उसके बाद उसकी मां रेशमा देवी ने कोतवाली फर्रुखाबाद में सुमित की गुमशुदगी दर्ज कराई.

उन्होंने पुलिस को अवगत कराया कि उनका बेटा कल्लू 24 अक्टूबर की शाम 6 बजे पुलिस चौकी मानीमऊ के निकट कपूरापुर गांव में उनकी मामी के यहां गया था. अभी मामले में पुलिस कुछ करती कि इसी बीच कल्लू का शव थाना कमालगंज कस्बा खुदागंज व गंगा पुल के बीच मोड़ के पास सड़क के किनारे झाड़ी में पड़ा देखा गया. कल्लू के सिर पर चोटों के पुराने निशान थे. सड़क की खाई में कल्लू की बाइक और चपल पड़ी थी.

इसे भी पढे़ं- लखीमपुर खीरी हिंसाः बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार

राहगीरों की सूचना पर डायल 112 नंबर पुलिस एवं खुदागंज चौकी इंचार्ज प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए. वहीं सीओ मोहम्मदाबाद राजवीर सिंह गौर एवं कोतवाली फर्रुखाबाद के इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंचे गए. सीओ राजवीर सिंह गौर ने बताया कि घटना देखने से महसूस हो रहा है कि दुर्घटना में युवक की मौत हुई है. घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. हालांकि युवक की दुर्घटना में मौत हुई है अथवा उसकी हत्या की गई है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.