फर्रुखाबाद: जिले में टीईटी परीक्षा में दो बार असफल होने पर युवक ने शुक्रवार को जहरीला पदार्थ खाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी से मौत होने की पुष्टि हुई है. बता दें कि जांच के लिए युवक का विसरा सुरक्षित कर लिया गया है.
जानें पूरा मामला
मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव मदायन भाननगर निवासी 32 वर्षीय घनश्याम जाटव टीईटी में दो असफल हो गया. इससे वह तनाव में रहने लगा था. तनाव की वजह से वह शराब भी पीने लगा था. परिजनों ने बताया कि घनश्याम की पत्नी साधना देवी दीपावली पर जनपद कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सिमरा पार में अपने मायके चली गई थी. वहां पर उसने एक पुत्री को जन्म दिया. 9 दिसंबर को पुत्री के छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घनश्याम वहां गया था. वह 10 दिसंबर को लौटकर घर आया था. जिसके बाद शुक्रवार को उसने आत्महत्या कर ली. युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. बता दें कि घनश्याम के एक पुत्र और दो पुत्री हैं. वह भाई रामप्रताप, सुरेंद्र, नवरतन, बहन महेश्वरी देवी, उर्मिला देवी और मीना में तीसरे नंबर का था.
डॉ. सोमेश अग्निहोत्री और डॉ. सुमित शाक्य के पैनल ने घनश्याम के शव का पोस्टमार्टम किया गया. जिसमें बताया गया कि युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर फांसी लगाई है. हालांकि जांच के लिए उसका विसरा सुरक्षित कर लिया गया है.