फर्रुखाबाद: जिले के थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला अस्तबल तराई में ससुराल वालों के द्वारा प्रताड़ित किए जाने से गुस्साए युवक अफजल ने शनिवार रात आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.
फर्रुखाबाद के थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला अस्तबल तराई निवासी अफजल की मां का आरोप है कि शनिवार को नगर के मोहल्ला शमशेर खानी निवासी गफूर अपनी पत्नी और पुत्री अर्शी के साथ अफजल के घर गए. इन लोगों ने अफजल से कहासुनी कर उसे देर रात तक धमकाया था. ससुराल वालों ने थाने में अफजल की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस भी रात में ही अफजल के घर गई थी. इसीलिए अफजल काफी परेशान हो गया. जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली. कहा कि अफजल का निकाह 15 वर्ष पूर्व हुआ था. लेकिन बीमारी के कारण पत्नी की मौत हो गई थी. उससे अफजल के तीन बच्चे हैं. इसके बाद अफजल का बीते 8 माह पूर्व ही अर्शी से निकाह हुआ था. अफजल ट्रैक्टर की ड्राइवरी करके गुजारा करता था.
वहीं, इस संबंध में सीओ प्रदीप कुमार सिंह ने बताया घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. कहा की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा. जांच पड़ताल में जो भी तथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें- Murder in lucknow : ससुराल शादी में शामिल होने पहुंचा था युवक, गला रेतकर हत्या