फर्रुखाबाद: जिले में विकासखंड कमालगंज में 3 ग्राम पंचायतों की 15 बूथों पर 9 मई को प्रधान पद चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. इन ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के प्रत्याशियों की मौत हो जाने के कारण चुनाव टाल दिया गया था. अब इन ग्राम पंचायतों में करीब 41 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: अभिनेत्री पिया बाजपेई के भाई को नहीं मिला वेंटिलेटर बेड, तोड़ा दम
इन ग्राम पंचायतों में होगी वोटिंग
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान से पूर्व एक-एक प्रत्याशी का निधन होने से भडोसा, अजीजलपुर, बिचपुरी में प्रधान पद का चुनाव रद्द कर दिया गया था. इस बार बिचपुरी में 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस ग्राम पंचायत में दो बूथों पर 1254 मतदाता वोट डालकर प्रधान पद का फैसला करेंगे.
वहीं ग्राम पंचायत बडोसा में 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां 10 बूथों पर 6216 मतदाता अपना ग्राम प्रधान चुनेंगे. इसके अलावा अजीजलपुर में 3 बूथों पर 2726 मतदाता प्रधान पद के 17 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. निर्वाचन अधिकारी जयविजय सिंह ने बताया कि सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जा चुके हैं. 9 मई को इन ग्राम पंचायतों में मतदान कराया जाएगा.