फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने विकासखंड मोहम्मदाबाद की ग्राम पंचायत सितवनपुर पिथू के मजरा हेकड़गंज में गौशाला का निरीक्षण किया. डीएम ने गौशाला में दो और तीन सेट का निर्माण कराने के निर्देश दिए. वहीं लापरवाही के चलते वीडीओ ओंकार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
धूप में बैठे गौवंश को देख जताई नाराजगी
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह उच्चाधिकारियों सीडीओ डॉ. राजेंद्र पेंसिया, उप जिलाधिकारी सदर अनिल कुमार, डीपीआरओ अमित त्यागी, सचिव ओमप्रकाश सिंह व पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश कुमार के साथ गौशाला पहुंचे. डीएम ने गौशाला में 356 बेसहारा मवेशियों के लिए बने टीन शेड कम होने पर नाराजगी व्यक्त की और धूप में बैठे गोवंश के लिए दो और टीन शेड का निर्माण कराने के निर्देश दिए.
भूसा घर का निर्माण कराने के निर्देश
गौशाला में बिजली व्यवस्था की समस्या होने पर विभागीय अधिकारियों को समस्या का निस्तारण करने के आदेश दिए. जिलाधिकारी ने गौशाला से जुड़ी जमीन की जानकारी ली व मनरेगा योजना से समतलीकरण कराने और उसमें हरा चारा व भूसा घर का निर्माण कराने के निर्देश दिए.
वीडीओ को किया निलंबित
पूर्व में दिए गए निर्देशों का पालन न कराए जाने से नाराज डीएम मानवेंद्र सिंह ने ग्राम पंचायत अधिकारी ओंकार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए.