फर्रुखाबादः जिले की पुलिस ने ओडिशा से गांजा लाकर मेरठ में सप्लाई करने जा रहे दो तस्करों को बुधवार को पुलिस ने पंचाल घाट पर गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान उनके ट्रक से 245. 500 किलोग्राम गांजा की बड़ी खेप बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसे यूपी व बिहार के कई जिलों में खपाने की कोशिश में बदमाश थे.
पढ़ें- फर्रुखाबाद: अपने ही बाल खा जाती थी 15 साल की बच्ची, पेट से निकला दो किलो बाल
गांजे को प्लास्टिक की बोरियों में सामान के बीच छिपा कर रखा गया था. तस्करों ने उसके ऊपर तिरपाल बिछाया था, जिससे किसी को इसके बारे में पता ना चल सके. तलाशी के दौरान मौके से दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
आरोपियों की पहचान गौहर वेग उर्फ गुड्डू और साजिद के रूप में हुई है. पूछताछ में तस्करों ने बताया कि गांजा ओडिशा से मेरठ पहुंचाना था. इसके बाद गांजे की यह खेप यूपी और बिहार के कई जिलों में सप्लाई की जानी थी.