ETV Bharat / state

असलहा फैक्ट्री चला रहे दो आरोपी गिरफ्तार, पकड़ा गया तमंचों का जखीरा - कुईयांबूट में तमंचा

फर्रुखाबाद जिले की मऊ दरवाजा पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है. फैक्ट्री से 13 तमंचे बरामद हुए हैं. मौके से दो फैक्ट्री संचालक भी गिरफ्तार हुए हैं.

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 5:22 PM IST

फर्रुखाबादः जिले की थाना मऊ दरवाजा पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मौके से तमंचों के जखीरे के साथ दो फैक्ट्री संचालकों को गिरफ्तार किया है.

कुईयांबूट का है मामला
थाना मऊ दरवाजा के इंस्पेक्टर जय प्रकाश शर्मा ने पुलिसकर्मियों के सहयोग से ग्राम कुईयांबूट निवासी सरदार मजहब सिंह और उसके भाई बाल सिंह उर्फ भूरे को शस्त्र फैक्ट्री चलाते समय गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को पुलिस लाइन में मीडिया के सामने पेश किया.

पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी पंचायत चुनाव में अराजकता फैलाने के लिए दुकान में चोरी छिपे शस्त्र बना रहे थे. मध्य रात के समय थाना पुलिस ने छापा मारकर आरोपियों को गिरफ्तार किया. मौके पर 315 बोर और 12 बोर के 13 तमंचे, 6 से अधिक अधबने तमंचे आदि बरामद किए गए हैं. इसके अलावा शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं. आरोपी पहले भी शस्त्र बनाने के मामले में पकड़े जा चुके हैं.

फर्रुखाबादः जिले की थाना मऊ दरवाजा पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मौके से तमंचों के जखीरे के साथ दो फैक्ट्री संचालकों को गिरफ्तार किया है.

कुईयांबूट का है मामला
थाना मऊ दरवाजा के इंस्पेक्टर जय प्रकाश शर्मा ने पुलिसकर्मियों के सहयोग से ग्राम कुईयांबूट निवासी सरदार मजहब सिंह और उसके भाई बाल सिंह उर्फ भूरे को शस्त्र फैक्ट्री चलाते समय गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को पुलिस लाइन में मीडिया के सामने पेश किया.

पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी पंचायत चुनाव में अराजकता फैलाने के लिए दुकान में चोरी छिपे शस्त्र बना रहे थे. मध्य रात के समय थाना पुलिस ने छापा मारकर आरोपियों को गिरफ्तार किया. मौके पर 315 बोर और 12 बोर के 13 तमंचे, 6 से अधिक अधबने तमंचे आदि बरामद किए गए हैं. इसके अलावा शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं. आरोपी पहले भी शस्त्र बनाने के मामले में पकड़े जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.