फर्रुखाबाद: जिले की कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस और एसओजी की टीम ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक से एक क्विंटल चार किलोग्राम गांजा बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने गांजे की इस खेप के साथ तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. जबकि, दो गांजा तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहे. पकड़े गए गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये के करीब है. बताया जा रहा है कि, आरोपी ओडिशा से ट्रक में गांजा छिपाकर ला रहे थे और उसे गाजियाबाद ले जा रहे थे.
नशे की बड़ी खेप बरामद
एसपी डाॅ.अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि मोहम्मदाबाद कोतवाल राकेश कुमार और एसओजी प्रभारी जयप्रकाश शर्मा को सूचना मिली कि एक ट्रक में गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस और एसओजी की टीम ने धीरपुर चौराहे पर चेकिंग के लिए ट्रक को रोक लिया. तलाशी के दौरान ट्रक से एक क्विंटल चार किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है.
तीन तस्कर गिरफ्तार, दो फरार
पुलिस ने गांजे की इस खेप के साथ जनपद एटा के थाना जैथरा के गांव लौहारी खेड़ा निवासी एजाज, जनपद फिरोजाबाद के थाना जसराना गांव सबलपुुर निवासी बबलू, जनपद कासगंज के थाना सिढ़पुरा के मड़ियन नगला गांव निवासी अनिल पाल को गिरफ्तार किया है. जबकि कासगंज के नंदसा गांव का रहने वाला अखंड प्रताप सिंह और एटा निवासी रिजवान भाग जाने में सफल हो गए. पकड़े गए आरोपियों से एक ट्रक और तीन मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किए हैं.
ओडिशा से गांजा लाकर कई राज्यों में करते थे सप्लाई
एसपी के मुताबिक, आरोपी एजाज ने पूछताछ में बताया कि वह लोग ओडिशा से ट्रकों में दूसरे माल के बीच में छिपाकर गांजा ले आते थे और ट्रक चालक से पांच सौ रुपये प्रति किलो के हिसाब से गांजे का भाड़ा तय किया जाता था. इसके बाद रिजवान और अखंड प्रताप गांजे की खेप को गाजियाबाद पहुंचाते थे. वहां से गांजे की सप्लाई दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान आदि जगहों पर की जाती थी. आरोपियों से पूछताछ में नशे का कारोबार करने वाले कई अन्य तस्करों के नाम भी सामने आए हैं. पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है.