फर्रुखाबाद: यूपी में उपचुनाव की तैयारियों को लेकर एक बार फिर राजनीतिक दलों के नेताओं ने कमर कस ली है. शुक्रवार को प्रदेश के श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य शिक्षक सम्मान समारोह में भाग लेने फर्रुखाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बसपा अध्यक्ष मायावती और अखिलेश यादव की जमकर चुटकी ली.
पढ़ें:- बहराइच: बलहा विधानसभा उपचुनाव में जीत के प्रति आश्वस्त मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य
मुझसे पंगा लेने के बाद खत्म हुआ मायावती का खेल-
यूपी की राजनीति में मायावती का खेल खत्म हो चुका है. यह उसी दिन खत्म हो गया था, जब उन्होंने मुझसे पंगा लिया था. मैंने कहा था कि यूपी से मायावती का बोरिया-बिस्तर बांध कर दिल्ली न भिजवा दिया तो मैं भी राजनेता नहीं. मैंने जो कहा वह करके भी दिखाया.
बसपा के साथ गठबंधन कर अखिलेश वेंटीलेटर पर-
लोकसभा चुनाव में बसपा के साथ गठबंधन कर अखिलेश यादव ने मायावती को ऑक्सीजन देकर जिंदा करने की कोशिश की, लेकिन अखिलेश यादव खुद वेंटिलेटर पर चले गए. अब जिस तरह से मायावती ने पलटकर अखिलेश यादव को सबक सिखाया है. स्वाभाविक रूप से अब राजनीति में वह अकेले वापसी करेंगी. फिर उपचुनाव में उनकी एक भी सीट नहीं निकलने वाली है. क्योंकि मायावती का मकसद चुनाव जीतना नहीं बल्कि प्रत्याशियों और पार्टी के माध्यम से धन संग्रह करना है.