फर्रुखाबाद : लोकसभा चुनाव के लिए भरे गए नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी बुधवार को चुनाव आयोग की तरफ से नियुक्त किए गए ऑब्जर्वर व डीएम मोनिका रानी की मौजूदगी में पूरी हुई. इस दौरान 12 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र गलत पाए जाने के कारण रद्द हो गए. अब 10 प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में हैं.
चौथे चरण के मतदान के लिए नौ अप्रैल तक 22 लोगों ने 31 नामांकन पत्र दाखिल किए थे. कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार सुबह 11 बजे से स्क्रूटनी प्रक्रिया शुरू होनी थी, लेकिन 10 बजे से ही प्रत्याशियों व उनके समर्थकों का आना शुरू हो गया था. वहीं, डीएम मोनिका रानी व ऑब्जर्वर की निगरानी में नामांकन पत्रों की जांच की गई. इस दौरान, जिनके नामांकन पत्रों में कुछ खामियां पाई गई, उन्हें रद्द कर दिया गया.
डीएम मोनिका रानी के अनुसार, नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के दौरान 12 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र निरस्त हो गए जबकि 10 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस पूरे प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई है.
इनके नामांकन पत्र मिले सही
स्क्रूटनी के बाद जिन 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए है, उनमें भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत, कांग्रेस के सलमान खुर्शीद, सपा- बसपा गठबंधन के मनोज अग्रवाल व प्रसपा के उदय पाल शामिल है. इनके अलावा संजय, श्रीकृष्ण, विपिन, लक्ष्मण सिंह, राहुल और अमित का नामांकन सही पाया गया है. अब इस स्क्रूटनी प्रक्रिया के पूरे होने के बाद 12 अप्रैल दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया होगी, जिसके बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे.